ETV Bharat / state

बाराबंकीः शाम तक फैसला न आने पर एंबुलेंस कर्मचारी जा सकते हैं हड़ताल पर - बाराबंकी खबर

बाराबंकी में 102 और 108 के एंबुलेंस कर्मचारी गुरुवार से हड़ताल पर जा सकते हैं. जिला महिला अस्पताल में बुधवार को जमा हुए इन कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की रणनीति तैयार की.

एंबुलेंस कर्मचारी
एंबुलेंस कर्मचारी
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 7:58 PM IST

बाराबंकीः जिले में सेवा प्रदाता कंपनी की मनमानी से नाराज 102 और 108 एंबुलेंस के कर्मचारी गुरुवार से हड़ताल पर जा सकते हैं. जिला महिला अस्पताल में बुधवार को जमा हुए इन कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की रणनीति तैयार की है. कर्मचारियों का कहना है कि श्रम विभाग और कंपनी के लोगों के बीच बातचीत के बाद शाम तक अगर सार्थक परिणाम नहीं निकला तो गुरुवार से वे सभी कार्य बहिष्कार करेंगे.

एंबुलेंस कर्मचारी जा सकते हैं हड़ताल पर.

पिछले कई महीनों से कंपनी की मनमानी से एंबुलेंस कर्मचारी नाराज चल रहे हैं. एंबुलेंस के कर्मचारियों ने इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ने का फैसला कर लिया है. उनका आरोप है कि इससे पहले कंपनी ने श्रम विभाग के समक्ष किए गए किसी भी समझौते का पालन नहीं किया है. अभी तक न तो उनका वेतन बढ़ाया गया है, न ही पीएफ का पैसा जमा किया गया.

कंपनी ने पिछले कई महीनों से कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दिया है. ऐसे में कर्मचारी परेशान हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव बनाकर उनका उत्पीड़न कर रही है. कर्मचारियों के पूरी तरह एम्बुलेंस का चक्का जाम कर देने की चेतावनी के बाद शासन भी गम्भीर है. श्रम विभाग और कम्पनी के जिम्मेदारों ने बातचीत के लिए बुधवार का दिन तय किया था.

इसे भी पढ़ें: बाराबंकी: सौंदर्यीकरण से चमकेंगे चौराहे, इनर व्हील संस्था ने उठाया बीड़ा

बाराबंकीः जिले में सेवा प्रदाता कंपनी की मनमानी से नाराज 102 और 108 एंबुलेंस के कर्मचारी गुरुवार से हड़ताल पर जा सकते हैं. जिला महिला अस्पताल में बुधवार को जमा हुए इन कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की रणनीति तैयार की है. कर्मचारियों का कहना है कि श्रम विभाग और कंपनी के लोगों के बीच बातचीत के बाद शाम तक अगर सार्थक परिणाम नहीं निकला तो गुरुवार से वे सभी कार्य बहिष्कार करेंगे.

एंबुलेंस कर्मचारी जा सकते हैं हड़ताल पर.

पिछले कई महीनों से कंपनी की मनमानी से एंबुलेंस कर्मचारी नाराज चल रहे हैं. एंबुलेंस के कर्मचारियों ने इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ने का फैसला कर लिया है. उनका आरोप है कि इससे पहले कंपनी ने श्रम विभाग के समक्ष किए गए किसी भी समझौते का पालन नहीं किया है. अभी तक न तो उनका वेतन बढ़ाया गया है, न ही पीएफ का पैसा जमा किया गया.

कंपनी ने पिछले कई महीनों से कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दिया है. ऐसे में कर्मचारी परेशान हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव बनाकर उनका उत्पीड़न कर रही है. कर्मचारियों के पूरी तरह एम्बुलेंस का चक्का जाम कर देने की चेतावनी के बाद शासन भी गम्भीर है. श्रम विभाग और कम्पनी के जिम्मेदारों ने बातचीत के लिए बुधवार का दिन तय किया था.

इसे भी पढ़ें: बाराबंकी: सौंदर्यीकरण से चमकेंगे चौराहे, इनर व्हील संस्था ने उठाया बीड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.