बाराबंकी: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया ने छाया चौराहे पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उनके जाने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने नेताजी की प्रतिमा को गंगाजल से धुला और फिर से माल्यार्पण किया.
एबीवीपी ने कांग्रेस नेता तनुज पुनिया पर आरोप लगाया कि उन्होंने गाड़ी पर चढ़ी हुई माला नेताजी की प्रतिमा पर चढ़ाई, जिससे उनका अपमान हुआ है. इसी नाते उन्होंने नेताजी की प्रतिमा को गंगा जल से धोया है. परिषद के लखनऊ विभाग के विभाग सह संयोजक सर्वेश कुमार ने बताया कि वह लोग लगातार अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम करते हुए छाया चौराहे पर पहुंचे. यहां उन्होंने चौराहे पर लगी सभी मूर्तियों पर पानी डालकर उनकी धुलाई कर रहे थे. उसी समय चौराहे के बगल में ही राज्यसभा सांसद और बाराबंकी से पूर्व लोकसभा सांसद पीएल पुनिया के जन्मदिन के अवसर पर पूड़ी बांटी जा रही थी और वहां पर तनुज पुनिया मौजूद थे.
सर्वेश कुमार ने बताया कि जब उन्होंने हम लोगों को देखा तब उन्हें याद आया कि नेताजी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण करना चाहिए. उन्होंने अपनी गाड़ी से माला उतारकर नेताजी की प्रतिमा पर पहना दी, जिससे नेताजी का घोर अपमान हुआ है. यही वजह है कि हम गंगाजल से नेताजी की प्रतिमा को धुलकर दोबारा से माल्यार्पण कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बाराबंकी: पर्यावरण बचाने के लिए CDO की पहल, सोलर प्लांट से रोशन होगा विकास भवन