बांदा: जिले में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने डीएम को शिकायत देकर गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों की जांच कराए जाने की मांग की है. ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव पर विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाया है. मामला जिले के गिरवा थाना क्षेत्र के बछेई गांव का है.
काफी संख्या में ग्रामीण डीएम कार्यालय पहुंचे और प्रधान रविकांत व सचिव पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव पर मजदूरों की मजदूरी हड़पने का आरोप लगाया. ग्रामीण संतोष कुमार ने बताया कि प्रधान की ओर से शौचालय और प्रधानमंत्री आवास के लिए पैसा लिया गया लेकिन आवास नहीं दिया गया. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों में धांधली और अनियमितता बरती जा रही है.
ग्रामीणों ने कहा कि गांव में लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों की मांग है कि गांव में प्रधान की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.