ETV Bharat / state

बांदा: भारी मात्रा में गांजे के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार - ganja smuggler arrested

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस और डीआईजी की एंटी डकैती टीम ने 6 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 32 किलो 750 ग्राम गांजा, गाड़ियां और भारी मात्रा में डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद किया है.

गांजा तस्कर गिरफ्तार
गांजा तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 2:59 PM IST

बांदा: जिले में स्थानीय पुलिस और डीआईजी की एंटी डकैती पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में गांजा समेत 4 गाड़ियां और कई डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक ये लोग दूसरे प्रदेशों से लंबे समय से गांजे की तस्करी कर रहे थे, जिनकी पुलिस को काफी लंबे समय से तलाश थी. मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बता दें कि शहर कोतवाली पुलिस और डीआईजी की एंटी डकैती टीम को मुखबिर के माध्यम से यह जानकारी मिली कि कुछ लोग गांजा की तस्करी कर कुछ गाड़ियों से शहर की तरफ आ रहे हैं. इनके द्वारा भारी मात्रा में गांजा को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. इस पर पुलिस ने घेराबंदी की और इन्हें शहर के सिविल लाइन इलाके में तीन लग्जरी गाड़ियों और एक लोडर को रोकने का प्रयास किया. पुलिस के रोकने पर यह नहीं रुके, जिस पर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने इन्हें शहर से 2 किलोमीटर दूर फतेहपुर रोड पर घेर लिया.

पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके लोडर से भारी मात्रा में 32 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इसके अलावा इनके पास से भारी मात्रा में डेबिट और क्रेडिट कार्ड भी बरामद हुए हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. पकड़े गए गांजा तस्करों में पुलिस ने मोहित निगम नाम के गांजा तस्कर सरगना को गिरफ्तार किया है, जो काफी लंबे समय से गांजे की तस्करी कर रहा था. इसके अलावा इसके 5 अन्य साथियों मतोला, किशन यादव, रमेश रैकवार, अनूप तिवारी और शिव विलास को गिरफ्तार किया है.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि हमारी शहर कोतवाली पुलिस और डीआईजी महोदय की एंटी डकैती टीम ने 6 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 32 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. साथ ही चार गाड़ियां भी बरामद हुई हैं. जानकारी के मुताबिक यह लोग दूसरे प्रदेशों से गांजा की तस्करी का काफी लंबे समय से कारोबार कर रहे थे. इन्हें पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर रोड से गिरफ्तार किया है.

बांदा: जिले में स्थानीय पुलिस और डीआईजी की एंटी डकैती पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में गांजा समेत 4 गाड़ियां और कई डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक ये लोग दूसरे प्रदेशों से लंबे समय से गांजे की तस्करी कर रहे थे, जिनकी पुलिस को काफी लंबे समय से तलाश थी. मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बता दें कि शहर कोतवाली पुलिस और डीआईजी की एंटी डकैती टीम को मुखबिर के माध्यम से यह जानकारी मिली कि कुछ लोग गांजा की तस्करी कर कुछ गाड़ियों से शहर की तरफ आ रहे हैं. इनके द्वारा भारी मात्रा में गांजा को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. इस पर पुलिस ने घेराबंदी की और इन्हें शहर के सिविल लाइन इलाके में तीन लग्जरी गाड़ियों और एक लोडर को रोकने का प्रयास किया. पुलिस के रोकने पर यह नहीं रुके, जिस पर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने इन्हें शहर से 2 किलोमीटर दूर फतेहपुर रोड पर घेर लिया.

पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके लोडर से भारी मात्रा में 32 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इसके अलावा इनके पास से भारी मात्रा में डेबिट और क्रेडिट कार्ड भी बरामद हुए हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. पकड़े गए गांजा तस्करों में पुलिस ने मोहित निगम नाम के गांजा तस्कर सरगना को गिरफ्तार किया है, जो काफी लंबे समय से गांजे की तस्करी कर रहा था. इसके अलावा इसके 5 अन्य साथियों मतोला, किशन यादव, रमेश रैकवार, अनूप तिवारी और शिव विलास को गिरफ्तार किया है.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि हमारी शहर कोतवाली पुलिस और डीआईजी महोदय की एंटी डकैती टीम ने 6 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 32 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. साथ ही चार गाड़ियां भी बरामद हुई हैं. जानकारी के मुताबिक यह लोग दूसरे प्रदेशों से गांजा की तस्करी का काफी लंबे समय से कारोबार कर रहे थे. इन्हें पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर रोड से गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.