ETV Bharat / state

बांदा : हाथ में पत्नी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति, बोला- मैंने मार डाला - husband killed her wife In banda

यूपी के बांदा जिले में पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने न सिर्फ पत्नी की बर्बरता पूर्वक हत्या की. बल्कि कटा सिर लेकर थाने पहुंच गया. पति की इस हैवानियत से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने कटे सिर और धड़ को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

etv bharat
पति ने काटा पत्नी का सिर.
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 5:32 AM IST

बांदा: जिले के बबेरू कोतवाली कस्बे के नेता नगर में सनकी पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. पति ने उसके प्रेमी पर भी हमला किया. प्रेमी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. वहीं गुस्साए पति ने पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया. इतना ही नहीं कटा सिर लेकर पति कोतवाली पहुंच गया. इस घटना को लेकर पुलिस भी सकते में आ गई. वहीं कोतवाली पहुंचने से पहले पूरे रास्ते युवक लोगों से यह कहता रहा कि मुझे किसी से कुछ शिकवा शिकायत नहीं है. बस मेरे द्वारा किए गए इस काम को सभी मीडिया चैनलों में प्रमुखता से दिखाया जाए.

पति ने काटा पत्नी का सिर.

फरसा लेकर किया पत्नी का पीछा
यह सनसनीखेज वारदात बबेरू कोतवाली कस्बे के नेता नगर मोहल्ले में घटित हुई है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह यहीं रहने वाले किन्नर यादव नाम ने सुबह लगभग 6 से 7 बजे अपने पड़ोस में रहने वाले एक रविकांत उर्फ बंटा को घर बुलाया. किन्नर यादव को शक था कि रविकांत का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है. जैसे ही रविकांत किन्नर यादव के दरवाजे पहुंचा. इसी दौरान किन्नर यादव ने खुरपी से उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया. जब उसकी पत्नी रविकांत को बचाने के लिए दौड़ी तो किन्नर यादव ने उस पर भी हमला कर दिया. इसी दौरान रविकांत वहां से जान बचाकर भाग निकला.

महिला जान बचाने के लिए छुपी बुआ के घर में
इसके बाद किन्नर यादव ने घर में रखे फरसे से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. जिससे उसकी पत्नी घायल हो गई और पास में ही रहने वाली अपनी बुआ के घर की तरफ भागी. वह बुआ के घर में जान बचाने के लिए घुस गई. मगर किन्नर यादव ने उसका पीछा करते हुए बुआ के घर के अंदर ही घुस कर पत्नी की फरसे से हत्या कर दी. इसी दौरान जब मृतका की बुआ व अन्य लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो किन्नर यादव ने उन्हें भी जान से मार देने की धमकी देते हुए वहां से चले जाने को कहा.

डेढ़ किलोमीटर कटा सिर लेकर घूमा
किन्नर यादव के ऊपर इस कदर खून सवार था कि उसकी हैवानियत यहीं नहीं खत्म हुई. बताया जाता है कि हत्या करने के बाद किन्नर यादव ने अपनी पत्नी के शव को कमरे से बरामदे में घसीट कर लाया. साथ ही उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. कटा सिर और आलाकत्ल के साथ भरी बाजार होते हुए पैदल लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर कोतवाली पहुंचा और खुद को सरेंडर कर दिया.

बच्चे गए थे कोचिंग पढ़ने
जानकारी के अनुसार किन्नर यादव प्रयागराज में रहकर काफी सालों से कोई नौकरी करता था. वह कुछ दिन पहले ही लॉकडाउन में घर आया था. ग्रामीणों में फुसफुसाहट थी कि इसकी पत्नी का पड़ोस के ही रहने वाले रविकांत उर्फ बंटा से लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जब किन्नर यादव के दोनों बेटे कोचिंग पढ़ने गए थे और किन्नर यादव किसी काम से घर के बाहर गया हुआ था. इसी दौरान रविकांत विमला से मिलने उसके घर पहुंच गया. इसी दौरान अचानक किन्नर यादव भी वहां पहुंच गया और उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया.

बन रही तरह-तरह की कहानियां
पूर्व विधायक विशम्भर यादव ने बताया कि रविकांत बिसंडा थाना क्षेत्र के अमलोखर गांव का रहने वाला है. जिसकी शादी लगभग 15 साल पहले हो चुकी है. साथ ही यह भी बताया कि रविकांत पहले भी कई महिलाओं और किशोरियों को अपने प्रेम जाल में फंसा चुका है. किसी को लेकर भागने का भी इस पर आरोप लग चुका है.

घायल पड़ोसी ने अवैध संबंध से किया इनकार
इस घटना को लेकर घायल रविकांत ने बताया कि उसे सुबह किन्नर यादव ने अपने घर बुलाया. कहा कि उसकी पत्नी ने भैंस ले जाने के लिए एक लोडर लाने की बात मुझसे की. इसी दौरान किन्नर यादव ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें वह घायल हो गया और किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की किन्नर यादव नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. इसके बाद उसके कटे सिर को लेकर कोतवाली में पहुंचा. इसे यह शक था कि इसकी पत्नी विमला का इसके पड़ोस के रहने वाले रवीकान्त नाम के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. इसी को लेकर उसने इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना ने किन्नर यादव ने रवीकान्त पर भी हमला किया है. जिसमें वह घायल हो गया है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. हमने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.

दर्ज हुआ मुकदमा
बरहाल कोतवाली पहुंचने के बाद किन्नर यादव ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. उसने आलाकत्ल और अपनी पत्नी के सिर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. वहीं पुलिस ने हत्यारे युवक को हिरासत में लिया है और उस पर धारा 302 और 324 के तहत मुदकमा दर्ज किया है.

बांदा: जिले के बबेरू कोतवाली कस्बे के नेता नगर में सनकी पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. पति ने उसके प्रेमी पर भी हमला किया. प्रेमी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. वहीं गुस्साए पति ने पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया. इतना ही नहीं कटा सिर लेकर पति कोतवाली पहुंच गया. इस घटना को लेकर पुलिस भी सकते में आ गई. वहीं कोतवाली पहुंचने से पहले पूरे रास्ते युवक लोगों से यह कहता रहा कि मुझे किसी से कुछ शिकवा शिकायत नहीं है. बस मेरे द्वारा किए गए इस काम को सभी मीडिया चैनलों में प्रमुखता से दिखाया जाए.

पति ने काटा पत्नी का सिर.

फरसा लेकर किया पत्नी का पीछा
यह सनसनीखेज वारदात बबेरू कोतवाली कस्बे के नेता नगर मोहल्ले में घटित हुई है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह यहीं रहने वाले किन्नर यादव नाम ने सुबह लगभग 6 से 7 बजे अपने पड़ोस में रहने वाले एक रविकांत उर्फ बंटा को घर बुलाया. किन्नर यादव को शक था कि रविकांत का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है. जैसे ही रविकांत किन्नर यादव के दरवाजे पहुंचा. इसी दौरान किन्नर यादव ने खुरपी से उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया. जब उसकी पत्नी रविकांत को बचाने के लिए दौड़ी तो किन्नर यादव ने उस पर भी हमला कर दिया. इसी दौरान रविकांत वहां से जान बचाकर भाग निकला.

महिला जान बचाने के लिए छुपी बुआ के घर में
इसके बाद किन्नर यादव ने घर में रखे फरसे से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. जिससे उसकी पत्नी घायल हो गई और पास में ही रहने वाली अपनी बुआ के घर की तरफ भागी. वह बुआ के घर में जान बचाने के लिए घुस गई. मगर किन्नर यादव ने उसका पीछा करते हुए बुआ के घर के अंदर ही घुस कर पत्नी की फरसे से हत्या कर दी. इसी दौरान जब मृतका की बुआ व अन्य लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो किन्नर यादव ने उन्हें भी जान से मार देने की धमकी देते हुए वहां से चले जाने को कहा.

डेढ़ किलोमीटर कटा सिर लेकर घूमा
किन्नर यादव के ऊपर इस कदर खून सवार था कि उसकी हैवानियत यहीं नहीं खत्म हुई. बताया जाता है कि हत्या करने के बाद किन्नर यादव ने अपनी पत्नी के शव को कमरे से बरामदे में घसीट कर लाया. साथ ही उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. कटा सिर और आलाकत्ल के साथ भरी बाजार होते हुए पैदल लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर कोतवाली पहुंचा और खुद को सरेंडर कर दिया.

बच्चे गए थे कोचिंग पढ़ने
जानकारी के अनुसार किन्नर यादव प्रयागराज में रहकर काफी सालों से कोई नौकरी करता था. वह कुछ दिन पहले ही लॉकडाउन में घर आया था. ग्रामीणों में फुसफुसाहट थी कि इसकी पत्नी का पड़ोस के ही रहने वाले रविकांत उर्फ बंटा से लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जब किन्नर यादव के दोनों बेटे कोचिंग पढ़ने गए थे और किन्नर यादव किसी काम से घर के बाहर गया हुआ था. इसी दौरान रविकांत विमला से मिलने उसके घर पहुंच गया. इसी दौरान अचानक किन्नर यादव भी वहां पहुंच गया और उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया.

बन रही तरह-तरह की कहानियां
पूर्व विधायक विशम्भर यादव ने बताया कि रविकांत बिसंडा थाना क्षेत्र के अमलोखर गांव का रहने वाला है. जिसकी शादी लगभग 15 साल पहले हो चुकी है. साथ ही यह भी बताया कि रविकांत पहले भी कई महिलाओं और किशोरियों को अपने प्रेम जाल में फंसा चुका है. किसी को लेकर भागने का भी इस पर आरोप लग चुका है.

घायल पड़ोसी ने अवैध संबंध से किया इनकार
इस घटना को लेकर घायल रविकांत ने बताया कि उसे सुबह किन्नर यादव ने अपने घर बुलाया. कहा कि उसकी पत्नी ने भैंस ले जाने के लिए एक लोडर लाने की बात मुझसे की. इसी दौरान किन्नर यादव ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें वह घायल हो गया और किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की किन्नर यादव नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. इसके बाद उसके कटे सिर को लेकर कोतवाली में पहुंचा. इसे यह शक था कि इसकी पत्नी विमला का इसके पड़ोस के रहने वाले रवीकान्त नाम के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. इसी को लेकर उसने इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना ने किन्नर यादव ने रवीकान्त पर भी हमला किया है. जिसमें वह घायल हो गया है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. हमने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.

दर्ज हुआ मुकदमा
बरहाल कोतवाली पहुंचने के बाद किन्नर यादव ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. उसने आलाकत्ल और अपनी पत्नी के सिर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. वहीं पुलिस ने हत्यारे युवक को हिरासत में लिया है और उस पर धारा 302 और 324 के तहत मुदकमा दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.