बांदा: जिले में शुक्रवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक किशोरी समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जहां पहली घटना में एक रोडवेज बस ने बाइक से जा रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से जा रहे भाई बहन को टक्कर मार दी, जिसमें किशोरी की मौत हो गई. फिलहाल दोनों घटनाओं में सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
पहली घटना पैलानी थाना क्षेत्र के पटेल ढाबा बांदा रोड की है, जहां पर अर्जुन निषाद नाम का युवक बाइक से पैलानी से अपने गांव दोहतरा जा रहा था. तभी हमीरपुर की तरफ से आ रही बांदा डिपो की रोडवेज बस ने इसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अर्जुन की मौके पर ही मौत गई.
दूसरी घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव के पास की है. जहां पर शराफत नाम का युवक बाइक से अपनी 12 वर्षीय बहन साहीन को लेकर किसी काम से बबेरू कस्बे जा रहा था. तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों बाइक से गिर गए, जहां साहीन गम्भीर रूप से घायल हो गयीं. वहीं घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं उसका भाई शराफत भी मामूली रूप से घायल हो गया. वहीं घटना के बाद शराफत अपनी बहन साहीन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू लेकर गया, जहां चिकित्सकों ने साहीन को मृत घोषित कर दिया.