ETV Bharat / state

खबर का असर: अवैध खनन का SP-DM ने लिया संज्ञान, दो आरोपी गिरफ्तार

यूपी के बलरामपुर जिले में अवैध खनन( Illegal Mining) माफिया सक्रिय हैं. लगातार अवैध खनन का कारोबार चल रहा है. जानकारी मिलने पर हर्रैया पुलिस द्वारा धोबैनिया नाले में ही फिर से अवैध खनन कर रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

author img

By

Published : Jun 30, 2021, 10:30 AM IST

Updated : Jun 30, 2021, 11:51 AM IST

अवैध खनन का SP-DM ने लिया संज्ञान
अवैध खनन का SP-DM ने लिया संज्ञान

बलरामपुर: जिले के तराई क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध खनन ( Illegal Mining) पर ईटीवी भारत की ख़बर का बड़ा असर हुआ हुआ है. यहां हरैया थाना क्षेत्र के धोबैनिया नाले में जमकर खनन हो रहा था. करीब 10-12 गाड़ियां खनन में लगी हुई थी. सूचना मिलने पर खनन निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर नाले में छापेमारी की. खनन निरीक्षक को देखकर खनन माफिया अपनी ट्रैक्टर ट्रॉलियां लेकर भागने लगे, लेकिन मौके से खनन निरीक्षक सुखेन्द्र सिंह ने मौके से दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़े में सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल और जिलाधिकारी श्रुति शर्मा के निर्देशन में बड़े पैमाने पर खनन विभाग और पुलिस विभाग कार्रवाई कर रहा है.

जानकारी देते एडिशनल एसपी
धोबैनिया नाले पर हो रहे अवैध खनन में पुलिस विभाग के कर्मियों की संलिप्तता की बात सामने आ रही थी, लेकिन ईटीवी भारत की खबर के बाद अवैध खनन की जगहों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ खनन निरीक्षक भी लगातार छापेमारी कार्रवाई कर कर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कहीं से जिले की खनन संपदा को नुकसान न पहुंचाया जा सके. पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरैया सतघरवा थाना क्षेत्र में तैनात चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. वहीं हर्रैया पुलिस द्वारा धोबैनिया नाले में ही फिर से अवैध खनन कर रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.दो आरोपी गिरफ्तार और 4 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर पूरी कार्रवाई के दौरान हरैया थानाध्यक्ष एसबी सिंह नदारद थे, जिसके बाद एसपी हेमन्त कुटियाल ने मामले का संज्ञान लिया और एसओ हरैया की भूमिका की जांच के लिए सीओ सदर को आदेशित किया. इसके साथ ही एक दारोगा और 3 सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है. पूरे मामले में अब एसओ हरैया ने अपना गुडवर्क दिखाने के लिए 2 ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ 2 खनन माफियाओं माहेश्वरी तिवारी और प्रवीण दुबे नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसे भी पढ़ें: अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा, 2 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

पूरे मामले पर एडिशनल एसपी अरविंद मिश्र ने बताया कि खनन को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जाती है. इसी क्रम में जब ईटीवी भारत की टीम ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया तो एसपी हेमंत कुटियाल ने मामले का संज्ञान लिया है. पूरे मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गई है. इसके साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

जिले में 18 बड़े नाले जो तुलसीपुर तहसील के अंतर्गत आते हैं. जबकि जिले में सरकार की तरफ से वैध खनन के लिए 5 खनन पॉइंट का ठेका दिया जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी लगातार खनन माफियाओं द्वारा जिले की अकूत खनन संपदा को लूटा जा रहा है. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि अब जब जिम्मेदार जिलाधिकारी, एसपी, एसडीएम व अन्य आला-अधिकारी ही इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए अपनी तत्परता नहीं दिखाएंगे तो कैसे अवैध खनन का कारोबार रुकेगा.

बलरामपुर: जिले के तराई क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध खनन ( Illegal Mining) पर ईटीवी भारत की ख़बर का बड़ा असर हुआ हुआ है. यहां हरैया थाना क्षेत्र के धोबैनिया नाले में जमकर खनन हो रहा था. करीब 10-12 गाड़ियां खनन में लगी हुई थी. सूचना मिलने पर खनन निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर नाले में छापेमारी की. खनन निरीक्षक को देखकर खनन माफिया अपनी ट्रैक्टर ट्रॉलियां लेकर भागने लगे, लेकिन मौके से खनन निरीक्षक सुखेन्द्र सिंह ने मौके से दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़े में सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल और जिलाधिकारी श्रुति शर्मा के निर्देशन में बड़े पैमाने पर खनन विभाग और पुलिस विभाग कार्रवाई कर रहा है.

जानकारी देते एडिशनल एसपी
धोबैनिया नाले पर हो रहे अवैध खनन में पुलिस विभाग के कर्मियों की संलिप्तता की बात सामने आ रही थी, लेकिन ईटीवी भारत की खबर के बाद अवैध खनन की जगहों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ खनन निरीक्षक भी लगातार छापेमारी कार्रवाई कर कर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कहीं से जिले की खनन संपदा को नुकसान न पहुंचाया जा सके. पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरैया सतघरवा थाना क्षेत्र में तैनात चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. वहीं हर्रैया पुलिस द्वारा धोबैनिया नाले में ही फिर से अवैध खनन कर रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.दो आरोपी गिरफ्तार और 4 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर पूरी कार्रवाई के दौरान हरैया थानाध्यक्ष एसबी सिंह नदारद थे, जिसके बाद एसपी हेमन्त कुटियाल ने मामले का संज्ञान लिया और एसओ हरैया की भूमिका की जांच के लिए सीओ सदर को आदेशित किया. इसके साथ ही एक दारोगा और 3 सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है. पूरे मामले में अब एसओ हरैया ने अपना गुडवर्क दिखाने के लिए 2 ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ 2 खनन माफियाओं माहेश्वरी तिवारी और प्रवीण दुबे नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसे भी पढ़ें: अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा, 2 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

पूरे मामले पर एडिशनल एसपी अरविंद मिश्र ने बताया कि खनन को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जाती है. इसी क्रम में जब ईटीवी भारत की टीम ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया तो एसपी हेमंत कुटियाल ने मामले का संज्ञान लिया है. पूरे मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गई है. इसके साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

जिले में 18 बड़े नाले जो तुलसीपुर तहसील के अंतर्गत आते हैं. जबकि जिले में सरकार की तरफ से वैध खनन के लिए 5 खनन पॉइंट का ठेका दिया जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी लगातार खनन माफियाओं द्वारा जिले की अकूत खनन संपदा को लूटा जा रहा है. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि अब जब जिम्मेदार जिलाधिकारी, एसपी, एसडीएम व अन्य आला-अधिकारी ही इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए अपनी तत्परता नहीं दिखाएंगे तो कैसे अवैध खनन का कारोबार रुकेगा.

Last Updated : Jun 30, 2021, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.