बलरामपुर: जिले के तराई क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध खनन ( Illegal Mining) पर ईटीवी भारत की ख़बर का बड़ा असर हुआ हुआ है. यहां हरैया थाना क्षेत्र के धोबैनिया नाले में जमकर खनन हो रहा था. करीब 10-12 गाड़ियां खनन में लगी हुई थी. सूचना मिलने पर खनन निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर नाले में छापेमारी की. खनन निरीक्षक को देखकर खनन माफिया अपनी ट्रैक्टर ट्रॉलियां लेकर भागने लगे, लेकिन मौके से खनन निरीक्षक सुखेन्द्र सिंह ने मौके से दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़े में सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल और जिलाधिकारी श्रुति शर्मा के निर्देशन में बड़े पैमाने पर खनन विभाग और पुलिस विभाग कार्रवाई कर रहा है.
पूरे मामले पर एडिशनल एसपी अरविंद मिश्र ने बताया कि खनन को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जाती है. इसी क्रम में जब ईटीवी भारत की टीम ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया तो एसपी हेमंत कुटियाल ने मामले का संज्ञान लिया है. पूरे मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गई है. इसके साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
जिले में 18 बड़े नाले जो तुलसीपुर तहसील के अंतर्गत आते हैं. जबकि जिले में सरकार की तरफ से वैध खनन के लिए 5 खनन पॉइंट का ठेका दिया जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी लगातार खनन माफियाओं द्वारा जिले की अकूत खनन संपदा को लूटा जा रहा है. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि अब जब जिम्मेदार जिलाधिकारी, एसपी, एसडीएम व अन्य आला-अधिकारी ही इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए अपनी तत्परता नहीं दिखाएंगे तो कैसे अवैध खनन का कारोबार रुकेगा.