बलरामपुरः सपा में शामिल होने के बाद अपने गृह जनपद बलरामपुर पहुंचे पूर्व सांसद रिजवान जहीर (Rizwan Zaheer) ने मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने बताया कि मुझे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में बुलाया गया था. इसलिए मैं दोबारा सपा में शामिल हुआ हूं. पत्रकारों द्वारा बुलाए जाने का कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि कहीं ना कहीं मैं ताकतवर हूं, शायद इसलिए समाजवादी पार्टी ने मुझे बुलाया है.
उन्होंने कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और उनकी औलाद को मेरी जरूरत महसूस हुई इसीलिए मुझे सपा में बुलाया गया. उन्होंने खुद के रसूख को बताते हुए कहा कि मैं जिस दल में रहता हूं और उस दल की जब सरकार बनती है तो मैं उस दल को छोड़कर चला जाता हूं. चाहे वह बसपा रही हो या सपा.
रिजवान जहीर ने यह भी कहा कि जब बसपा प्रमुख मायावती श्रावस्ती को जिला घोषित करने आई थी तो मैंने उनसे बलरामपुर को जिला घोषित करवा लिया था. उसके बाद ही मैं मंच पर गया था.
इसे भी पढ़ें- नवरात्र से अखिलेश यादव शुरू करेंगे चुनावी अभियान, शिवपाल से सियासी गठजोड़ मुश्किल!
रिजवान ने खुद के बाहुबली होने पर कहा कि मैंने आज तक किसी की भी जमीन नहीं कब्जाई है. ना ही अवैध वसूली की है. जब भी भाजपा की सरकार आती है. तब तब मुझ पर मुकदमे लिखे जाते हैं. उन्होंने आगामी 2022 के चुनाव को लेकर कहा कि देवीपाटन मंडल की कुल 18 सीटों को जीतकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दिया जाएगा.