ETV Bharat / state

दलितों के नाम पर उगाही करने वाले भी पीएम बनने का देख रहें ख्वाब : पासवान - balrampur news

बलरामपुर जिले के श्रावस्ती लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान रामविलास पासवान ने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर हमला बोला.

जनसभा को संबोधित करते रामविलास पासवान.
author img

By

Published : May 7, 2019, 9:10 PM IST

बलरामपुर : लोकसभा चुनाव के लिए छठें चरण का चुनाव-प्रचार अंतिम दौर में है. बलरामपुर जिले के श्रावस्ती लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्रा चुनावी मैदान में दम ठोक रहे हैं. इनके समर्थन में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर हमला बोला.

जनसभा को संबोधित करते रामविलास पासवान.

दलित हित में बनाए गए कानून

  • केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि मायावती जब 2007 में सत्ता में आई थी, तो उन्होंने दलित एक्ट में बदलाव करके दलितों के साथ छल करने का काम किया था.
  • जब केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार बनी, तो दलित के हितों में बनाए गए कानूनों को मजबूत करने का काम किया है.
  • नरेंद्र मोदी सरकार में गरीबों, मजदूरों, अनुसूचित जातियों, जनजातियों से लेकर सेना तक का मान बढ़ा है.
  • उन्होंने अपने भाषण में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जनता के हित में काम करते हुए सभी को दो रुपए किलो गेहूं और एक रुपए किलो चावल देने का काम किया है.

गठबंधन पर साधा निशाना

  • कांग्रेस सपा-बसपा गठबंधन को निशाने पर लेते हुए उन्होंने जनता से कहा कि वह लोग भी प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं, जिन्होंने दलितों के साथ छल करने का काम किया है.
  • बसपा प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा कि आज वह लोग भी प्रधानमंत्री बनने की रेस में हैं, जिनके पास एक भी एमपी नहीं हैं.
  • विपक्षी पार्टियों ने दलितों के नाम पर और बाबा साहब के नाम पर केवल वोट मांगने का काम किया, लेकिन बीजेपी सरकार ने दलितों के मसीहा बाबा साहब के नाम पर 55 स्मारक बनाने का काम किया है.

बलरामपुर : लोकसभा चुनाव के लिए छठें चरण का चुनाव-प्रचार अंतिम दौर में है. बलरामपुर जिले के श्रावस्ती लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्रा चुनावी मैदान में दम ठोक रहे हैं. इनके समर्थन में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर हमला बोला.

जनसभा को संबोधित करते रामविलास पासवान.

दलित हित में बनाए गए कानून

  • केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि मायावती जब 2007 में सत्ता में आई थी, तो उन्होंने दलित एक्ट में बदलाव करके दलितों के साथ छल करने का काम किया था.
  • जब केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार बनी, तो दलित के हितों में बनाए गए कानूनों को मजबूत करने का काम किया है.
  • नरेंद्र मोदी सरकार में गरीबों, मजदूरों, अनुसूचित जातियों, जनजातियों से लेकर सेना तक का मान बढ़ा है.
  • उन्होंने अपने भाषण में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जनता के हित में काम करते हुए सभी को दो रुपए किलो गेहूं और एक रुपए किलो चावल देने का काम किया है.

गठबंधन पर साधा निशाना

  • कांग्रेस सपा-बसपा गठबंधन को निशाने पर लेते हुए उन्होंने जनता से कहा कि वह लोग भी प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं, जिन्होंने दलितों के साथ छल करने का काम किया है.
  • बसपा प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा कि आज वह लोग भी प्रधानमंत्री बनने की रेस में हैं, जिनके पास एक भी एमपी नहीं हैं.
  • विपक्षी पार्टियों ने दलितों के नाम पर और बाबा साहब के नाम पर केवल वोट मांगने का काम किया, लेकिन बीजेपी सरकार ने दलितों के मसीहा बाबा साहब के नाम पर 55 स्मारक बनाने का काम किया है.
Intro:12 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत मतदाताओं को लुभाने के लिए लगा दी है। बलरामपुर जिले के श्रावस्ती लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्रा चुनावी मैदान में दम ठोक रहे हैं। उन्हें जिताने के लिए आज एक केंद्रीय मंत्री व एक राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री तुलसीपुर स्थित स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान दोनों मंत्रियों के निशाने पर भाजपा सपा गठबंधन व कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारें रहीं।


Body:भाजपा नीत केंद्र सरकार में मौजूदा खाद्य एवं रसद मंत्री रामविलास पासवान ने तुलसीपुर में मौजूद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने दलितों के साथ लगातार मजाक किया है। वह भी प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं। मायावती जब 2007 में पहली बार सत्ता में आई थी, तो उन्होंने दलित एक्ट में बदलाव करके दलितों के साथ छल करने का काम किया था। इतना ही नहीं यदि हमारी किसी दलित बेटी के साथ बलात्कार जैसे जघन्य अपराध हो जाता तो उसकी जांच के लिए एसपी को नियुक्त कर दिया गया था। लेकिन जब केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार बनी तो उसने दलित के हितों में बनाए गए। कानूनों को मजबूत करने का काम किया है।
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सभी के हित का काम कर रही है। गरीब पिछड़े दबे कुचले लोगों को उनका न्याय दिलाने का काम किया जा रहा है। नरेंद्र मोदी सरकार में गरीबों मजदूरों अनुसूचित जातियों जनजातियों से लेकर सेना तक का मान बढ़ा है।
उन्होंने अपने भाषण में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जनता के हित में काम करते हुए सभी को दो रुपए किलो गेहूं और एक रुपए किलो चावल देने का काम किया है जबकि हम 30 रुपए किलो चावल और 25 किलो गेहूं खरीद कर गरीब जनता में बांट रहे हैं।
कांग्रेस सपा बसपा गठबंधन को निशाने पर लेते हुए उन्होंने जनता से कहा कि वह लोग भी प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं, जिन्होंने दलितों के साथ छल करने का काम किया है। वह लोग भी आज प्रधानमंत्री बनने की रेस में है, जिनके पास एक भी एमपी नहीं है।
मायावती के पुराने नारे पर तंज कसते हुए कहा कि यह वही मायावती हैं। जो पहले कहा करती थी, तिलक, तराजू और तलवार इनको मारो जूते चार दिन का नारा बदलकर या हो गया है कि ब्रह्मा हाथी नहीं गणेश है, ब्रह्मा विष्णु महेश हैं। ब्राह्मण शंख बजाएगा हाथी बढ़ता जाएगा। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मायावती ने तो दलितों की मसीहा है और ना ही उन्होंने दलितों के लिए कुछ करने का काम किया है। इनके पास कुछ नहीं है यह बिल्कुल शून्य हैं।
भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि जिन लोगों ने दलितों के नाम पर और बाबा साहब के नाम पर केवल वोट मांगने का काम किया। लेकिन हमारी सरकार ने दलितों के मसीहा बाबा साहब के नाम पर 55 स्मारक बनाने का काम किया है जिनमें से तीन राष्ट्रीय स्मारक व दो अंतर राष्ट्रीय स्मारक बनाए गए हैं।


Conclusion:केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान अपने खराब स्वास्थ्य के कारण तुलसीपुर में आयोजित जनसभा में तकरीबन 3 घंटे देरी से पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ आगरा से लोकसभा प्रत्याशी और उत्तर प्रदेश सरकार में पशुधन मंत्री एसपी सिंह बघेल जी आए थे, जिन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.