बलरामपुर : लोकसभा चुनाव के लिए छठें चरण का चुनाव-प्रचार अंतिम दौर में है. बलरामपुर जिले के श्रावस्ती लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्रा चुनावी मैदान में दम ठोक रहे हैं. इनके समर्थन में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर हमला बोला.
दलित हित में बनाए गए कानून
- केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि मायावती जब 2007 में सत्ता में आई थी, तो उन्होंने दलित एक्ट में बदलाव करके दलितों के साथ छल करने का काम किया था.
- जब केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार बनी, तो दलित के हितों में बनाए गए कानूनों को मजबूत करने का काम किया है.
- नरेंद्र मोदी सरकार में गरीबों, मजदूरों, अनुसूचित जातियों, जनजातियों से लेकर सेना तक का मान बढ़ा है.
- उन्होंने अपने भाषण में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जनता के हित में काम करते हुए सभी को दो रुपए किलो गेहूं और एक रुपए किलो चावल देने का काम किया है.
गठबंधन पर साधा निशाना
- कांग्रेस सपा-बसपा गठबंधन को निशाने पर लेते हुए उन्होंने जनता से कहा कि वह लोग भी प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं, जिन्होंने दलितों के साथ छल करने का काम किया है.
- बसपा प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा कि आज वह लोग भी प्रधानमंत्री बनने की रेस में हैं, जिनके पास एक भी एमपी नहीं हैं.
- विपक्षी पार्टियों ने दलितों के नाम पर और बाबा साहब के नाम पर केवल वोट मांगने का काम किया, लेकिन बीजेपी सरकार ने दलितों के मसीहा बाबा साहब के नाम पर 55 स्मारक बनाने का काम किया है.