बलिया: शुक्रवार को बेल्थरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रेबीज के वैक्सीन के लिए मरीज भटकते नजर आए. इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ. तनवीर ने बताया कि रेबीज का वैक्सीन अभी उपलब्ध नहीं है.
यह भी पढ़ें: बलिया में हिंदू युवा वाहिनी ने आयोजित किया खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम
जल्द मिलेगी वैक्सीन
रेबीज का टीका लगवाने अस्पताल आए शिवम यादव ने बताया कि चिकित्सक के द्वारा हमें शुक्रवार को रेबीज का वैक्सीन लगाने के लिए बुलाया गया था, लेकिन अब फार्मासिस्ट ने हमें बताया कि रेबीज का वैक्सीन उनके पास नहीं है. मैंने जब पूछा कि दूसरे दिन टीका लगवाने से कोई दिक्कत तो नहीं आएगी तो इस पर फार्मासिस्ट ने बताया कि रेबीज का टीका समय से लगवाया जाता है. हमारे यहां इस समय रेबीज का टीका नहीं है. आप बाहर से लाएं तो हम लगा देंगे. इस मामले में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तनवीर ने बताया कि इस समय रेबीज का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. आने के बाद लोगों को रेबीज का इंजेक्शन दिया जाएगा.