बलिया: जनपद में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. पत्नी की विदाई कराने ससुराल पहुंचे पति ने गुस्से में आकर पत्नी पर चाकू से कई वार कर दिए. इसके बाद सिरफिरे पति ने खुद को भी चाकू मार लिया. घटना के बाद ग्रामीणों दोनों को जिला अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में पति ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने घायल महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- सुखपुरा थाना कस्बे के रहने वाले प्यारेलाल की बेटी काजल की शादी तीन साल पहले खेजूरी थाना क्षेत्र के खिचड़ी गांव के रहने वाले बेताली से हुई थी.
- पिछले दो माह से काजल अपने मायके आ गई थी.
- 14 अगस्त को बेताली अपनी पत्नी को ले जाने के लिए ससुराल पहुंचा.
- बेताली की पत्नी काजल अभी मायके से ससुराल जाना नहीं चाहती थी.
ये भी पढ़ें: बलिया: रास्ते के विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, 8 घायल
- काजल लगातार जिद कर रही थी कि कुछ नए कपड़े खरीद लें, उसके बाद चलेंगे.
- पति बेताली अपनी पत्नी को साथ ले जाना चाहता था.
- शुक्रवार की दोपहर दोनों में इस बात को लेकर काफी बहस हुई.
- गुस्से में आकर पति ने घर में रखे चाकू से अपनी पत्नी पर कई वार कर दिए.
- चाकू के लगातार हमले से पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.
ये भी पढ़ें: पुण्यतिथि विशेष: जब अटल जी ने कार्यकर्ता से कहा तुमने नहीं दी मेरी 'मजदूरी'
रास्ते में पति की हुई मौत
- पत्नी को घायल करने के बाद बेताली ने खुद को भी चाकू के हमले से घायल कर लिया.
- खून से लथपथ दोनों को आसपास के ग्रामीणों ने देखा तो उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की.
- रास्ते में ही पति बेताली ने दम तोड़ दिया, जबकि उसकी पत्नी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
- घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी.
मेरे पति ने मुझ पर चाकू से कई बार हमले किए. उसके बाद उसने खुद को भी चाकू मार लिया. ससुराल जाने से मना करने और नए कपड़े खरीदने की बात पर पति ने चाकू से हमला किया था.
-काजल, घायल पत्नीइस पूरे प्रकरण में विदाई का मामला सामने आ रहा है. ससुराल जाने से मना करने पर पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से कई वार किए और फिर खुद को भी चाकू मार लिया. इस घटना में पति की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक