बलियाः उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 26 अक्टूबर 2019 को जनता को बेहतर सुविधा के लिए पुलिस की टोल फ्री नंबर डायल 100 को बदलकर 112 कर दिया गया था. लेकिन बलिया जिले के गड़वार पुलिस सहायता केंद्र पर आज भी डायल 100 लिखा हुआ है, जो कहीं न कहीं जनता की नजरों को धोखा देने का काम कर रहा. स्थानीय लोगों को यह समझ पाना कठिन हो गया है कि पुलिस की सहायता पाने के लिए हमें कौन सा नंबर डायल करना होगा. वहीं लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा जनता को गुमराह करने के लिए इस प्रकार से नंबर लिखा गया है, जिससे पुलिस आसानी से नींद पूरी कर सके.
वहीं स्थानीयों का कहना है कि आज तक डायल 100 से हम लोगों को किसी प्रकार की पुलिस की सहायता नहीं मिल पाती है. ऐसी स्थिति में स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए मुहिम तो अनेक प्रकार से चलाई जा रही है, लेकिन जब तक पुलिस के पास अपराधियों की सही सूचना पहुंचती है, तब तक अपराधी घटनास्थल से फरार हो जाते हैं.
इस संबंध में कई बार थाना प्रभारी गड़वार से पूछने की कोशिश की गई, लेकिन प्रभारी निरीक्षक गड़वार से संपर्क नहीं हो सका.