बलिया: देश की सबसे बड़ी सरकारी दूरसंचार सेवा इन दिनों अपने बुरे दौर से गुजर रही है. भारत संचार निगम लिमिटेड के बलिया कार्यालय में आंधी-तूफान के कारण बिजली व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है. जिले की ब्रॉडबैंड सेवा भी ठप हुई है, लेकिन विभाग के पास जनरेटर के लिए डीजल तक का बजट नहीं है.
बीएसएनल पर आंधी और बारिश का हमला
- पिछले हफ्ते भीषण आंधी और बारिश के कारण जगह-जगह विद्युत के पोल टूट कर गिरे थे.
- जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हुई है.
- जिस वजह से बीएसएनएल कार्यालय में भी पिछले 5 दिनों से बिजली की व्यवस्था चरमराई हुई है.
- बीएसएनएल कार्यालय से कई सरकारी कार्यालयों में ब्रॉडबैंड की सेवा ली गई है.
- बीएसएनल कार्यालय में बिजली की आपूर्ति बाधित होने की वजह से यह सारी ब्रॉडबैंड सेवाएं ठप हो गई है.
- जिस वजह से आम पब्लिक और सरकारी विभाग में कामकाज प्रभावित हो रहा है.
- मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में सरकारी विभागों को लगातार बढ़ावा दिए जाने की बात की जा रही है.
आंधी और बारिश के कारण पावर सप्लाई में बाधा आई है. यह ठीक होते ही सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएंगी. डीजल के लिए बजट उपलब्ध नही है. बजट की मांग की गई है. बजट आने के बाद ही डीजल खरीद संभव हो पायेगा.
गोपाल चंद्र,टीडीएम