बहराइच: बलहा विधायक ने ग्राम पंचायत गाय घाट में एक चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. चौपाल के दौरान किसानों के मुद्दों पर भी चर्चा हुई. चौपाल को संबोधित करते हुए विधायक सरोज सोनकर ने केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.
विधायक ने कहा कि सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार करने वालों की शिकायत करें, ताकि उन पर कठोर कार्रवाई की जा सके. वहीं किसान आंदोलन पर उन्होंने मोदी सरकार का स्पष्ट मत रखते हुए किसान बिल के बारे में किसानों को समझाया. उन्होंने किसानों को विपक्ष के बहकावे में भ्रमित न होने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि विपक्ष भोले-भाले किसानों को बरगला कर उन्हें आंदोलन में उतार कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का प्रयास कर रहा है. प्रदेश की योगी व केंद्र की मोदी सरकार ने जितना विकास किया है, 70 सालों में किसी सरकार ने नहीं किया. उन्होंने विधायक के 14 महीने के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को भी गिनाया.
पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार को बनाए प्रधान-आलोक जिंदल
विधायक के प्रतिनिधि आलोक कुमार जिंदल ने लोगों से पंचायत चुनाव में भाजपा का प्रधान बनाने का आह्वान किया. उन्होंने सपा बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा के पक्ष में पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओं को ताकत लगाने की सलाह दी. इस चौपाल में काफी संख्या में ग्रामीणों ने आवास शौचालय और राशन कार्ड की समस्या से विधायक को अवगत कराया. इस पर विधायक ने सभी की समस्या का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया.