बलियाः देश में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर हर तरफ मारामारी मची हुई है. 70 से 80 रूपये किलो प्याज के भाव पहुंचने से प्याज आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों को 37 रूपये प्रति किलो की दर से प्याज उपलब्ध कराया, जिसे लेने के लिए लोगों की लंबी कतारें लग गईं.
इसे भी पढ़ें- प्याज और टमाटर की महंगाई पर अब लगा लहसुन का तड़का
जिला प्रशासन ने बांटे 37 रूपये प्रति किलो की दर से प्याज
गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित चंद्रशेखर उद्यान के पास अचानक लोगों की लंबी कतारें लग गईं. लोग हाथों में थैला लेकर प्याज खरीदते दिखाई दिए. दरअसल, जिला प्रशासन ने उद्यान विभाग के बाजार हस्तक्षेप योजना के अंतर्गत लोगों को महंगे प्याज से निजात दिलाने के लिए सस्ते दर पर प्याज उपलब्ध कराये.
कलेक्ट्रेट परिसर में स्टॉल लगाकर उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने 37 रूपये प्रति किलो की दर से पांच दिन में करीब दो कुंतल प्याज लोगों को बेचा. जैसे-जैसे 37 रूपये प्रति किलो की दर से प्याज मिलने की खबर लगी लोगों की संख्या बढ़ती गई. सभी लोग अधिक से अधिक प्याज खरीदने का प्रयास करने लगे.
बाजार में 50 से 60 रूपये प्रति किलो प्याज बिक रहा है,लेकिन यहां पर सस्ता बिक रहा है इसलिए हम लोग प्याज लेने आए हैं.
-नीलिमा, स्थानीय निवासी
लोगों को सस्ते दर पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए एक पहल है ताकि आम आदमी तक प्याज पहुंच सके. लगभग 60 रूपये प्रति किलो की दर से प्याज खरीदना आम आदमियों के बस से बाहर है, इसलिए विभाग ने 37 रूपये प्रति किलो की दर से लोगों को प्याज बेंच कर राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया है. जैसे ही और प्याज की उपलब्धता होती रहेगी लोगों को सस्ते दर पर प्याज उपलब्ध कराया जाएगा.
-सुभाष राम, उद्यान निरीक्षक