बलिया: मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के ऐतिहासिक नोटबंदी के फैसले को आज 3 साल पूरे हो गए. जिले में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सदस्यों ने अनोखे रूप में मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध जताया. संगठन के सदस्यों ने पकौड़े तल कर आम लोगों को बेंचा.
इसे भी पढ़ें - 8 दिन, 4 फैसले, बदल जाएगी भारत की तस्वीर
8 नवंबर 2016 को मोदी सरकार द्वारा लिया गया नोटबंदी का फैसला बिल्कुल गलत रहा. इस फैसले से देश में आर्थिक मंदी चरम सीमा पर पहुंच गई है. देश में रोजगार के अवसर ना के बराबर है, पढ़े-लिखे नौजवान, डिप्लोमा धारी स्नातक बेरोजगार घूम रहे हैं. सरकार के इस फैसले के विरोध में आज हम लोगों ने प्रतीकात्मक रूप में विरोध दर्ज करते हुए पकौड़ा बेचकर अपनी नाराजगी जाहिर की.
- हर्षित दुबे, जिलाध्यक्ष एनएसयूआई