बलिया: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. वह काफी दिनों से फरार चल रहा था और वह गैंगेस्टर एक्ट के तहत आरोपी भी है.
दरअसल इन दिनों जिले में अपराध के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश आकाश उर्फ संजीवन खंडवा चट्टी के पास मौजूद है. इस पर उभांव प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गए. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने उसे दौड़ाकर पकड़ा लिया. आकाश जिले के सरंया थाना क्षेत्र के भीमपुरा का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार वह गैगेंस्टर एक्ट का आरोपी है और पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश की जा रही थी. योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर इनामी बदमाश को पकड़ने में कामयाबी मिली है.
पहले भी पकड़े जा चुके हैं इनामी बदमाश
इस साल जनवरी माह में पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था. पुलिस इन दोनों बदमाशों की काफी समय से तलाश कर रही थी. सुल्तानपुर निवासी फेंकू तुरहा और कन्हैया राम गैगेंस्टर के आरोपित थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. पुलिस टीम में एसआई चक्रपाणि मिश्र और अजय यादव आदि शामिल थे. वहीं इसके पहले भी पुलिस जिले में कई इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.