बहराइच: थाना मोतीपुर क्षेत्र में दो बच्चों के पैरुवा नाले में डूबकर मौत हो गई. दोनों बच्चे मवेशी चराने गए थे. दरअसल, मवेशी पानी पीने के लिए नाले में चले गए, जिन्हें निकालने के चक्कर में एक बच्चा गहरे पानी में उतर गया और डूबने लगा. उसको बचाने के चक्कर में दूसरे मासूम ने नाले में छलांग लगा दी, लेकिन दोनों गहरे पानी में डूब गए. दोनों के शवों को स्थानीय गोताखोरों ने बाहर निकाल लिया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, रविवार को थाना मोतीपुर क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी रोशन(11) पुत्र नरसिंह और सचिन(10) वर्ष पुत्र दिलीप मवेशी चराने गए थे. जहां चलते-चलते मवेशी चकिया जंगल के किनारे बहने वाले पैरूवा नाले में चले गए, जिन्हें निकालने के प्रयास में 11 वर्षीय रोशन नाले में कूद पड़ा, लेकिन तेज बहाव के कारण वह गहरे पानी में डूबने लगा. अपने दोस्त को गहरे पानी में डूबता देख 10 वर्षीय सचिन उसे बचाने के लिए नाले में कूद गया. तेज बहाव और नाले में ज्यादा पानी होने के कारण वह भी डूब गया.
चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने दौड़कर दोनों बच्चों को बचाने का प्रयास किया. स्थानीय गोताखोरों ने दोनों लड़कों को निकालकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों लड़कों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रभारी निरीक्षक थाना मोतीपुर जनरल शुक्ला ने बताया कि गोताखोरों ने दोनों किशोरों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.