बहराइच: पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने अपहरण एवं पाक्सो के मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने जांच एवं अन्य कार्रवाई के भी निस्तारण के निर्देश दिए. साथ ही साथ सभी को कोविड-19 के दौरान गाइडलाइंस का भी पालन करने पर जोर दिया. सभी से पालन भी कराने के निर्देश दिए.
पुलिस लाइन में हुई एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग यूनिट की मासिक बैठक में सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारी, अपहरण और पॉक्सो एक्ट के विवेचक और अन्य समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के द्वारा मीटिंग में आए हुए सभी विवेचकों से विवेचना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई. विवेचना के समय से निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया. इस मौके पर विवेचना की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने लंबित विवेचनाओं को समय से निस्तारित करने को कहा. उन्होंने अधिकारियों को निगरानी के साथ-साथ कार्य प्रणाली में सुधार भी करने को कहा.