बहराइच: जिले के नवाबगंज में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कंबल वितरण किया. कार्यक्रम में ठंड से बचाव के लिए 50 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए.
विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुर कालिका के मजरा सद्धू गांव में रविवार को कंबल वितरण किया गया. समाजिक कार्यकर्ता बलदेव श्रीवास्तव की अगुवाई में कार्यक्रम हुआ. समारोह में सद्धू गांव, ढोड़े गांव और बीजे गांव के 50 जरूरतमंदों में कंबल वितरित किए गए.
कंबल पाकर ग्रामीण बेहद खुश नजर आए. इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जिलेदार वर्मा, रामकुमार वर्मा, मुंशी लाल वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.