बहराइच: राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ की ओर से शुक्रवार को शहर के 16 डॉक्टरों का सम्मानित किया गया. इस दौरान संगठन की टीम के सदस्यों ने डॉक्टरों के निवास स्थान पर जाकर उन्हें सम्मानित किया. संगठन की ओर से 21 डॉक्टरों को सम्मानित किया जाना था, लेकिन पहले दिन 16 डॉक्टरों का सम्मान हुआ. 55 डॉक्टरों का सम्मान अगले दिन किया जाएगा.
डॉक्टरों और उनके स्टाफ तथा मरीजों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ के प्रदेश महासचिव डॉ. विवेक दीक्षित ने कहा कि हम सब मानते हैं कि हमारे डॉक्टर्स इस धरती पर भगवान का दूसरा रूप हैं. भगवान जीवन देते हैं और डॉक्टर्स जीवन बचाते हैं. इस कोरोना काल में जिसका जीवन सबसे ज्यादा खतरे में है, वह हमारे डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ हैं. हम सभी डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के उज्ज्वल भविष्य की हृदय से कामना करते हैं और हृदय से प्रणाम करते हैं. इस कोरोना काल में तो कुछ डॉक्टर्स का दुखद असमय निधन भी हो गया है.
उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स तो अपने विपक्षी का भी जीवन बचाते हैं. रावण के डॉक्टर सुषेण ने लक्ष्मण जी की जान बचाई. इसी सबको ध्यान में रख कर राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ उत्तर प्रदेश ने बहराइच में 16 डॉक्टर्स को शुक्रवार को उनके निवास पर जाकर सम्मानित किया. इससे डॉक्टर्स का कार्य करने का हौसला और बढ़ेगा.
इन डॉक्टरों को किया गया सम्मानित
सम्मानित होने वाले डॉ. ओपी पांडेय, स्वर्गीय डॉ. बीएन मेहता, डॉ. रवि नन्दन त्रिपाठी, डॉ. आरके मिश्रा, डॉ. आरडी मिश्रा, डॉ सर्वेश शुक्ला, डॉ. राजुल सिंह, डॉ. देवकी नन्दन त्रिपाठी, डॉ. अम्बुज पांडेय, डॉ एके तिवारी, डॉ. अशोक पांडेय गुलशन, डॉ. माहेश्वरी पांडेय, डॉ. परितोष तिवारी, डॉ. सोनल मिश्रा, डॉ. विजय अग्रवाल और डॉ. जी सिंह शामिल हैं.
वहीं ब्राम्हण महासंघ के प्रदेश महासचिव डॉ. विवेक दीक्षित, जिला संयोजक प्रदीप पांडेय उर्फ ललऊ पण्डित, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र शुक्ला, जिला महामंत्री अरुण कुमार मिश्र, अयोध्या प्रसाद अवस्थी, धर्मेंद्र द्विवेदी नगर उपाध्यक्ष ने इन डॉक्टरों को सम्मानित किया.