बहराइच: जिले के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र में शनिवार को एक प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. दोनों का शव ग्रामीणों को एक पेड़ से लटका मिला, जिसके बाद स्थानीयों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पेड़ से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस जांच की बात कह रही है.
जिले के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र स्थित कटरा बहादुरगंज गांव में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक-युवती ने आत्महत्या कर ली. प्रेमी युगल का शव शनिवार को गांव के पास ही एक आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला, जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का पाया गया है. मृत युवक अम्रेश (25 वर्ष) पुत्र राम लखन की लगभग 5 वर्ष पहले शादी हो चुकी थी. इसके बावजूद दोनों का प्रेम-प्रसंग जारी था. वहीं मृतका की पहचान संजू (20 वर्ष) पुत्री नानमून स्थानीय निवासी के रूप में हुई है.
थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के कटरा बहादुरगंज निवासी अम्रेश और संजू का शव गांव के ही खेत में लगे आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला है. घटना की सूचना पर थाना दरगाह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
टी.एन. दुबे, सीओ सिटी