बहराइच: जिले में रैली निकालकर 'मिशन इंद्रधनुष' की शुरूआत की गई. जिलाधिकारी द्वारा स्कूली बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखाकर 'मिशन इंद्रधनुष' का आगाज किया गया. इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट मिशन इन्द्रधनुष बहराइच में भी शुरु हो गया है. जिले में 32246 बच्चों और 7236 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से आच्छादित किया जाएगा.
चार चरणों में आयोजित होगा मिशन इंद्रधनुष
- जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत की गई.
- जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखाकर इस मिशन की शुरूआत की.
- रैली में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया.
- डीएम शंभू कुमार ने बताया कि जिले में मिशन इन्द्रधनुष चार चरणों में आयोजित किया जाएगा.
- जिले के 14 में से 13 विकास खंडों में इसका आयोजन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:- बहराइच: स्कूली बच्चों को पढ़ाया गया यातायात नियमों का पाठ
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के माध्यम से लोगों के 10 रोग दूर किए जा सकते हैं. इसके लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. हर वर्ग के व्यक्तियों को इस मिशन से लाभान्वित किया जाएगा.
जिले में मिशन इन्द्रधनुष चार चरणों में आयोजित किया जाएगा. इस मिशन के माध्यम से वंचित बच्चों और महिलाओं के टीकाकरण किए जाएंगे.
शंभू कुमार, जिलाधिकारी