बहराइच: जनपद में यातायात माह के समापन अवसर पर पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया. स्कूली बच्चों से अपील की गई कि वह सड़क पर चलते वक्त सावधानी बरतें और यातायात नियमों का पालन करें.
यातायात माह का हुआ समापन
बहराइच में यातायात माह के समापन अवसर पर पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के आकर्षण का केंद्र स्कूली छात्र-छात्राएं रहीं. एआरटीओ द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज के बच्चों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया गया. बच्चों से अपील की गई कि वह सड़क पर चलते वक्त सावधानी बरतें.
लोगों से अपील की गई कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें. वहीं दूसरी ओर सीओ सिटी टीएन दुबे द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ यातायात जागरूकता रैली निकाली गई, जो शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों से होकर गुजरी.
ये भी पढ़े:-लोकतंत्र में जब सरकार जिद पर हो तब आंदोलन ही एक मात्र होता है रास्ता: अजय कुमार लल्लू
लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई. यातायात नियमों का उल्लंघन न करें. वाहन चलाते समय नशे का सेवन ना करें. बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन और बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन न चलाएं.
-टी.एन. दुबे, सीओ सिटी