ETV Bharat / state

बहराइच: जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स हुई कोरोना पॉजिटिव - स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव

बहराइच में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित पाई गई है. इससे पहले एक पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

bahraich
बहराइच सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह
author img

By

Published : May 26, 2020, 2:02 PM IST

बहराइच: प्रशासन के प्रयासों के बावजूद बहराइच में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. फखरपुर थाने में तैनात पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब जिला अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. वह जिला अस्पताल परिसर में स्थित कोविड-19 अस्पताल में तैनात थी.

बहराइच में एक पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब एक स्टाफ नर्स के कोरोना पाजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया है. पॉजिटिव आयी स्टाफ नर्स जिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में तैनात थी. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 73 हो गई है. जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डीके सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आई स्टाफ नर्स अस्पताल स्थित कोविड 19 वार्ड में तैनात थी. वहां वह कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार करती थी.

स्टाफ नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे उसी वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां वह उपचार करती थी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 2142 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें 2044 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या 73 है, जबकि 1978 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं 98 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

बहराइच: प्रशासन के प्रयासों के बावजूद बहराइच में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. फखरपुर थाने में तैनात पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब जिला अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. वह जिला अस्पताल परिसर में स्थित कोविड-19 अस्पताल में तैनात थी.

बहराइच में एक पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब एक स्टाफ नर्स के कोरोना पाजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया है. पॉजिटिव आयी स्टाफ नर्स जिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में तैनात थी. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 73 हो गई है. जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डीके सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आई स्टाफ नर्स अस्पताल स्थित कोविड 19 वार्ड में तैनात थी. वहां वह कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार करती थी.

स्टाफ नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे उसी वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां वह उपचार करती थी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 2142 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें 2044 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या 73 है, जबकि 1978 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं 98 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.