बहराइच: जिले के थाना खैरी घाट क्षेत्र में आंधी-तूफान के कारण पेड़ गिरने से एक ही परिवार की दो बच्चे उसके नीचे दब गए. इसमें सात वर्षीय लड़के की मौत हो गई. जबकि चार वर्षीय उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए बहराइच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया.
जिले के थाना खैरी घाट क्षेत्र के ढकिया गांव में उस समय कोहराम मच गया, जब आंधी-तूफान के कारण पेड़ की डाल गिरने से उसके नीचे दबकर सात वर्षीय लड़के की मौत हो गई, जबकि उसका चार वर्षीय छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.
थाना अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 7 बजे तेज आंधी-तूफान के कारण पेड़ की डाल गिरने से ढकिया गांव के बैजनाथ के दो लड़के दब गए. इसमें सात वर्षीय पंकज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार वर्षीय महेश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया. यहां उसकी हालत गंभीर होने पर बहराइच जिला अस्पताल भेज दिया गया. यहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने के कारण उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें- बहराइच: दो नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संख्या बढ़कर 23 हुई