बागपत : मलकपुर गांव में दो दिन पूर्व सुनील हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश कर दिया. पुलिस का दावा है कि आरोपी धर्मेन्द्र और सुनील ने साथ मिलकर शराब पी. ज्यादा नशा होने के बाद आरोपी ने मामूली गाली-गलौज होने के बाद सुनील के सिर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद मौके पर मौजूद अपने दो साथियों के साथ शव को खाली मकान में छिपा दिया.
क्या है पूरा मामला
28 दिसंबर की शाम सुनील अपने घर के पास टहल रहा था. इसी दौरान गांव का ही धर्मेंद्र अपने दोस्त सुनील को बुलाकर गांव के ही श्मशान घाट में ले गया. वहां दोनों के दो और भी दोस्त मौजूद थे. चारों ने शराब पी. ज्यादा शराब पीने के चलते धर्मेंद्र को ज्यादा नशा हो गया. इसी दौरान दोनों में मामूली गाली-गलौज हो गई तो वहां से चारों गांव में लौट आए. चौपाल के पास फिर सुनील और धर्मेंद्र में गाली-गलौज हो गई तो धर्मेंद्र ने ईंट से सुनील के सिर पर तीन-चार प्रहार कर दिए, जिसके बाद सुनील की मौत हो गई.
सुनील की मौत के बाद धर्मेंद्र ने अपने दो दोस्तों के साथ शव को खाली मकान में रख दिया और पुआल में ढक दिया था. घटना के बाद तीनों फरार हो गए. धर्मेंद्र को गुरुवार को उसके ही गांव से गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त ईंट को भी बरामद कर लिया गया. दो और आरोपितों के नाम मुकदमे में शामिल किए जाएंगे, जिन्होंने शव को छिपाने में आरोपित का साथ दिया था. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.
दो दिन पहले थाना बड़ौत के मलकपुर गांव में सुनील नाम के व्यक्ति की हत्या हुई थी. उस हत्त्या में नामित आरोपी धर्मेन्द्र था, जिसको आज गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने बताया है कि शराब पीने के विवाद में उसने हत्या कारित की थी. उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत है. आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-आलोक सिंह, सीओ, बड़ौत