बागपत: जिले के कोतवाली बागपत क्षेत्र के तालाब में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों ने दो व्यक्तियों पर घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी है.
क्या है पूरा मामला-
- कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के ओसिक्का गांव का रहने वाला व्यक्ति कल अपनी ससुराल आया था.
- युवक बागपत के अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे में आया हुआ था.
- परिजनों ने दो व्यक्तियों पर घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
- सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई, जिसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई.
- पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच में जुटी है.