बागपत: जिले के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में अधिकारियों के आदेश पर थाना पुलिस ने एक वाट्सऐप ग्रुप बना रखा है. इसमें क्षेत्र के हर गांव और कस्बे के लोगों को जोड़ा गया है ताकि पुलिस का जनता के बीच तालमेल बना रहे है. साथ ही लोगों में फैलती अफवाहों पर भी अंकुश लगाया जा सके.
पढ़े:-..खोये मोबाइल पाकर खिले लोगों के चेहरे, कहा- नहीं थी मिलने की उम्मीद
वाट्सऐप ग्रुप में अश्लील वीडियो से अधिकारियों में मचा हड़कंप
मामला सिंघावली थाना पुलिस वाट्सऐप ग्रुप का है, जिसमें कस्बा अमीनगर सराय के रहने वाले अर्जुन नाम के एक युवक ने अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया. इसमें क्लास रूम में एक टीचर ने गलती से स्क्रीन पर बच्चों को अश्लील वीडियो दिखा दिया था. वहीं ग्रुप में अश्लील वीडियो पोस्ट होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. एएसपी बागपत ने थाना पुलिस को मामले की जांच कर युवक के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.