बागपत : कुख्यात अपराधी धर्मेन्द्र किरठल पर प्रशासन ने इनाम की राशि बढ़ाते हुए 25 हजार से अब 50 हजार कर दिया है. दरअसल, किरठल गांव के किसान इरशाद की 12 दिसंबर 2020 को खेत में काम करते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक बेटे सद्दाम ने चुनाव की रंजिश को लेकर तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया था.
मृतक के पुत्र ने कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र किरठल निवासी गांव किरठल, सतेंद्र मुखिया निवासी ग्राम सुन्हैड़ा, सुभाष उर्फ छोटू निवासी सिसौली (मुजफ्फरनगर) व एक अज्ञात अपराधी पर अपने पिता इरशाद की हत्या करने का आरोप लगाते हुए रमाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. उस वक्त एसपी अभिषेक सिंह ने तीनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. हालांकि पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, और न ही आरोपियों ने अदालत में आत्मसमर्पण किया है.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराधी धर्मेंद्र किरठल पर और इनाम बढ़ाने के लिए उच्चाधिकारियों से संस्तुति की थी. मेरठ आइजी प्रवीण कुमार ने अपराधी धर्मेंद्र किरठल पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. वहीं पुलिस धर्मेंद्र व उसके साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.