ETV Bharat / state

कुख्यात अपराधी धर्मेन्द्र किरठल पर अब 50 हजार का इनाम - बागपत पुलिस

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव में ढाई माह पूर्व इरशाद हत्याकांड मामले में फरार चल रहे कुख्यात बदमाश धर्मेन्द्र किरठल पर प्रशासन ने अब 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है.

कुख्यात अपराधी धर्मेन्द्र किरठल
कुख्यात अपराधी धर्मेन्द्र किरठल
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 8:18 PM IST

बागपत : कुख्यात अपराधी धर्मेन्द्र किरठल पर प्रशासन ने इनाम की राशि बढ़ाते हुए 25 हजार से अब 50 हजार कर दिया है. दरअसल, किरठल गांव के किसान इरशाद की 12 दिसंबर 2020 को खेत में काम करते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक बेटे सद्दाम ने चुनाव की रंजिश को लेकर तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया था.

कुख्यात अपराधी धर्मेन्द्र किरठल पर अब 50 हजार का इनाम
कुख्यात अपराधी धर्मेन्द्र किरठल पर अब 50 हजार का इनाम

मृतक के पुत्र ने कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र किरठल निवासी गांव किरठल, सतेंद्र मुखिया निवासी ग्राम सुन्हैड़ा, सुभाष उर्फ छोटू निवासी सिसौली (मुजफ्फरनगर) व एक अज्ञात अपराधी पर अपने पिता इरशाद की हत्या करने का आरोप लगाते हुए रमाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. उस वक्त एसपी अभिषेक सिंह ने तीनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. हालांकि पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, और न ही आरोपियों ने अदालत में आत्मसमर्पण किया है.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराधी धर्मेंद्र किरठल पर और इनाम बढ़ाने के लिए उच्चाधिकारियों से संस्तुति की थी. मेरठ आइजी प्रवीण कुमार ने अपराधी धर्मेंद्र किरठल पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. वहीं पुलिस धर्मेंद्र व उसके साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

बागपत : कुख्यात अपराधी धर्मेन्द्र किरठल पर प्रशासन ने इनाम की राशि बढ़ाते हुए 25 हजार से अब 50 हजार कर दिया है. दरअसल, किरठल गांव के किसान इरशाद की 12 दिसंबर 2020 को खेत में काम करते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक बेटे सद्दाम ने चुनाव की रंजिश को लेकर तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया था.

कुख्यात अपराधी धर्मेन्द्र किरठल पर अब 50 हजार का इनाम
कुख्यात अपराधी धर्मेन्द्र किरठल पर अब 50 हजार का इनाम

मृतक के पुत्र ने कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र किरठल निवासी गांव किरठल, सतेंद्र मुखिया निवासी ग्राम सुन्हैड़ा, सुभाष उर्फ छोटू निवासी सिसौली (मुजफ्फरनगर) व एक अज्ञात अपराधी पर अपने पिता इरशाद की हत्या करने का आरोप लगाते हुए रमाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. उस वक्त एसपी अभिषेक सिंह ने तीनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. हालांकि पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, और न ही आरोपियों ने अदालत में आत्मसमर्पण किया है.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराधी धर्मेंद्र किरठल पर और इनाम बढ़ाने के लिए उच्चाधिकारियों से संस्तुति की थी. मेरठ आइजी प्रवीण कुमार ने अपराधी धर्मेंद्र किरठल पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. वहीं पुलिस धर्मेंद्र व उसके साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.