बागपत: शुक्रवार को किसान सम्मेलन में बागपत सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने बड़ा बयान दिया. सत्यपाल सिंह ने कहा कि अगर मोदी और योगी की सरकार न आती, तो मंदिरों में घंटा बजाना मुश्किल हो गया था. अगर आप अपनी संस्कृति और धर्म की रक्षा करना चाहते हैं, तो पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ खड़े हो जाइए.
बागपत सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी ने धर्म की आजादी दी है. पहले शिवभक्त कावड़ियों पर लाठीचार्ज होता था. वहीं योगी सरकार में उन पर फूल बरसाए जाते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी आपको गाली न दें, तो आप सीएम योगी और पीएम मोदी का साथ दीजिए.
उन्होंने कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी की सरकार ने अनेक धार्मिक स्थलों को विकसित किया है. योगी और मोदी राज में ही राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. अगर योगी और मोदी की सरकार रही, तो किसानों को बिजली और पानी मुफ्त दिया जाएगा. इसके लिए सरकार योजना बना रही है.
ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में धर्म संसद का विरोध, AIMIM ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बागपत के बिराल गांव स्थित इंटर कॉलेज में शुक्रवार को बीजेपी का किसान सम्मेलन हुआ. इसमें किसान मोर्चा के नेता सतेंद्र तुगाना, विजयपाल तोमर और बागपत सांसद सत्यपाल सिंह ने किसानों को संबोधित किया. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर बागपत में सत्यपाल सिंह ने बीजेपी सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप