बागपत: मामला जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र के खट्टा प्रहलादपुर गांव का है, जहां देर रात एक दो मंजिला मकान अचानक भरभरा कर गिर जाने के चलते एक 18 वर्षीय किशोर समेत दो मवेशियों की मौत हो गई. हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया. ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर बड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे युवक और मवेशियों के शव को बाहर निकाला.
सूचना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस की तरफ से पीड़ित परिवार को आर्थिक रूप से सहायता देने का आश्वाशन भी दिया है. हादसे के बाद घर मे रखा सभी सामान भी छतिग्रत हो गया. ग्रामीण मलबे को हटाने में जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2022 : जातिगत जनगणना को लेकर अपना दल (S) और भाजपा में मतभेद
लगातार हो रही बारिश बनी हादसे का कारण
लगातार तेज बारिश से जनपद में जगह-जगह जल भराव तो है ही साथ ही बीते रविवार को भी चांदीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत में एक भैस डेरी की छत और दीवार गिर गयी थी. जिसमें कोई जान माल का नुकसान फिलहाल नहीं हुआ था लेकिन पशु अगर डेरी के अंदर ही बंधे हुए होते तो एक और बड़ा हादसा हो सकता था. लगातार हो रही बारिश से सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. आये दिन हो रही बारिश के चलते खेतों में पानी भरने से सब्जियां भी नष्ट हो रही हैं.