बदायूं: जिले में नगर पंचायत उसावां में लॉकडाउन के बावजूद बैकों में लम्बी कतारें लगी हैं. क्षेत्र में अफवाह है कि जो जन-धन खातों में 500 रुपये सरकार द्वारा डाले गए हैं, अगर वह निकालें नहीं गए तो वह वापस चले जाएंगे. ऐसी अफवाह के कारण बैंकों पर महिलाओं की अधिक भीड़ लग रही है. हालांकि पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.
जिले में लॉकडाउन के बावजूद बैंकों में एक किलोमीटर तक लंबी लाइन लगी है. नगर पंचायत उसावां में एसबीआई, पीएनबी के बैंकर्स लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. बैंकर्स ने सोशल डिस्टेंसिंग की ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की है, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. वहीं पुलिस पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते नजर आ रही है.
वहीं क्षेत्र में यह भी अफवाह है कि जो जन-धन खातों में 500 रुपये सरकार द्वारा डाले गए हैं, अगर वह नहीं निकाले गए तो वह वापस चले जाएंगे. ऐसी अफवाह के कारण बैंकों पर महिलाओं की अधिक भीड़ लग रही है. हालांकि पुलिस लगातार महिलाओं को समझा रही है कि जो केंद्र सरकार ने आपकी जन-धन खाते में ₹ 500 डाले हैं, वह वापस नहीं जाएंगे और वह आप कभी भी निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बदायूं: 14 गांव हुए सील, क्वारंटाइन सेंटर नहीं बनाने पर ग्राम प्रधान पर कार्रवाई