ETV Bharat / state

भीषण सड़क हादसे में उड़े कार के परखच्चे, एक सिपाही समेत 2 की मौत - निजामपुर गांव

बदायूं जिले के निजामपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने कार सवार चार लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें एक सिपाही सहित दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

एक सिपाही समेत 2 की मौत
एक सिपाही समेत 2 की मौत
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 1:06 PM IST

बदायूं: जिले के निजामपुर गांव के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात वाहन ने कार सवार चार लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि एक सिपाही सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पुलिस मामले की जांच कर रही है.


गुरुवार रात को बदायूं के थाना बिल्सी क्षेत्र के निजामपुर गांव के पास एक कार सवार चार लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें तनुज सिपाही और अनिल तोमर की मौत हो गई. जबकि पवित्र उपाध्याय और सिपाही नागेंद्र घायल हो गए, वहीं पवित्र उपाध्याय की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे बरेली रेफर के किया गया है.



दरअसल बिल्सी रोड पर देर रात एक कार में सवार चार लोग बदायूं से बिल्सी लौट रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हो गया. हालांकि यह जानकारी नहीं हो पाई है कि कार की टक्कर किस वाहन से हुई. कार में बैठे दो लोग बिल्सी थाने में तैनात सिपाही हैं, तथा दो अन्य लोग थे.

यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की परामर्श बैठक में होंगे शामिल

जिसमें से एक सिपाही तनुज तथा एक अन्य व्यक्ति अनिल की मौत हो गई. वहीं दूसरा सिपाही नागेंद्र और एक अन्य व्यक्ति पवित्र उपाध्याय घायल है. जिनका इलाज बरेली के अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बदायूं: जिले के निजामपुर गांव के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात वाहन ने कार सवार चार लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि एक सिपाही सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पुलिस मामले की जांच कर रही है.


गुरुवार रात को बदायूं के थाना बिल्सी क्षेत्र के निजामपुर गांव के पास एक कार सवार चार लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें तनुज सिपाही और अनिल तोमर की मौत हो गई. जबकि पवित्र उपाध्याय और सिपाही नागेंद्र घायल हो गए, वहीं पवित्र उपाध्याय की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे बरेली रेफर के किया गया है.



दरअसल बिल्सी रोड पर देर रात एक कार में सवार चार लोग बदायूं से बिल्सी लौट रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हो गया. हालांकि यह जानकारी नहीं हो पाई है कि कार की टक्कर किस वाहन से हुई. कार में बैठे दो लोग बिल्सी थाने में तैनात सिपाही हैं, तथा दो अन्य लोग थे.

यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की परामर्श बैठक में होंगे शामिल

जिसमें से एक सिपाही तनुज तथा एक अन्य व्यक्ति अनिल की मौत हो गई. वहीं दूसरा सिपाही नागेंद्र और एक अन्य व्यक्ति पवित्र उपाध्याय घायल है. जिनका इलाज बरेली के अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.