ETV Bharat / state

बदायूं में कार और ट्रक की भिड़ंत में दुल्हन समेत 3 की मौत, दूल्हा गंभीर रूप से घायल

बदायूं के मुरादाबाद हाईवे पर ट्रक और ईको कार के बीच हुई जोरदार भिड़ंत की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रैफर दिया.

कार और ट्रक की भिड़ंत में दुल्हन समेत 3 की मौत
कार और ट्रक की भिड़ंत में दुल्हन समेत 3 की मौत
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 7:15 AM IST

बदायूं: बदायूं के मुरादाबाद हाईवे पर ट्रक और ईको कार के बीच हुई जोरदार भिड़ंत की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रैफर दिया.बताया गया कि कार शादी समारोह से लौट रही थी और उक्त हादसे में दुल्हन की मौत हो गई है तो वहीं, दूल्हा गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए बरेली रेफर कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबा कॉलोनी से बारात बिसौली इलाके के दबतोरी कस्वे में गई थी. वहां से लौटने के क्रम में वजीरगंज थाना क्षेत्र के नदवारी इलाके में ट्रक और ईको कार की भिड़ंत हो गई, जिसमें चालक, दुल्हन समेत एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि दुल्हन और चालक को बड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला जा सका. ये दोनों लोग बुरी तरह कार में दब गए थे.

कार और ट्रक की भिड़ंत में दुल्हन समेत 3 की मौत

इसे भी पढ़ें - बीएसपी सांसद अतुल राय के मामले में डीएसपी अमरेश बघेल बर्खास्त

बताया गया कि बिसौली कोतवाली क्षेत्र के दबतोरी गांव से शादी के बाद दुल्हन को विदा कराकर ईको कार लौट रही थी. इसी क्रम में वजीरगंज थाना क्षेत्र के मुरादाबाद हाईवे पर नदवारी गांव के नजदीक कार और ट्रक की टक्कर हो गई.

टक्कर की सूचना मिलते ही आसपास के लोग व पुलिस मौके पर पहुंचे, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पांच लोगों को कार से बाहर निकाला गया. जबकि कार में सवार दुल्हन और चालक उसमें फंस गए, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला गया.

बदायूं में कार और ट्रक की भिड़ंत में दुल्हन समेत 3 की मौत
बदायूं में कार और ट्रक की भिड़ंत में दुल्हन समेत 3 की मौत

इस हादसे में दुल्हन उसके रिश्तेदार और चालक की मौत हो गई, जबकि दूल्हे को गंभीर हालत में बरेली इलाज के लिए रेफर किया गया है. वहीं, 3 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस पूरे मामले पर एसएसपी ओपी सिंह ने कहा कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर इलाके में नदवारी के पास शहर के सिविल लाइन इलाके से दबतोरी क्षेत्र में गई बारात वापस लौट रही थी. इसी बीच ईको कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है व 6 लोग जख्मी हो गए हैं.

इसमें से चार लोगों को बरेली इलाज के लिए रेफर किया गया है तो दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. घटना में दुल्हन और कार चालक की मौत हो गई है. घटना का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

बदायूं: बदायूं के मुरादाबाद हाईवे पर ट्रक और ईको कार के बीच हुई जोरदार भिड़ंत की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रैफर दिया.बताया गया कि कार शादी समारोह से लौट रही थी और उक्त हादसे में दुल्हन की मौत हो गई है तो वहीं, दूल्हा गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए बरेली रेफर कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबा कॉलोनी से बारात बिसौली इलाके के दबतोरी कस्वे में गई थी. वहां से लौटने के क्रम में वजीरगंज थाना क्षेत्र के नदवारी इलाके में ट्रक और ईको कार की भिड़ंत हो गई, जिसमें चालक, दुल्हन समेत एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि दुल्हन और चालक को बड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला जा सका. ये दोनों लोग बुरी तरह कार में दब गए थे.

कार और ट्रक की भिड़ंत में दुल्हन समेत 3 की मौत

इसे भी पढ़ें - बीएसपी सांसद अतुल राय के मामले में डीएसपी अमरेश बघेल बर्खास्त

बताया गया कि बिसौली कोतवाली क्षेत्र के दबतोरी गांव से शादी के बाद दुल्हन को विदा कराकर ईको कार लौट रही थी. इसी क्रम में वजीरगंज थाना क्षेत्र के मुरादाबाद हाईवे पर नदवारी गांव के नजदीक कार और ट्रक की टक्कर हो गई.

टक्कर की सूचना मिलते ही आसपास के लोग व पुलिस मौके पर पहुंचे, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पांच लोगों को कार से बाहर निकाला गया. जबकि कार में सवार दुल्हन और चालक उसमें फंस गए, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला गया.

बदायूं में कार और ट्रक की भिड़ंत में दुल्हन समेत 3 की मौत
बदायूं में कार और ट्रक की भिड़ंत में दुल्हन समेत 3 की मौत

इस हादसे में दुल्हन उसके रिश्तेदार और चालक की मौत हो गई, जबकि दूल्हे को गंभीर हालत में बरेली इलाज के लिए रेफर किया गया है. वहीं, 3 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस पूरे मामले पर एसएसपी ओपी सिंह ने कहा कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर इलाके में नदवारी के पास शहर के सिविल लाइन इलाके से दबतोरी क्षेत्र में गई बारात वापस लौट रही थी. इसी बीच ईको कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है व 6 लोग जख्मी हो गए हैं.

इसमें से चार लोगों को बरेली इलाज के लिए रेफर किया गया है तो दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. घटना में दुल्हन और कार चालक की मौत हो गई है. घटना का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.