बदायूं: जिले में शुक्रवार को सपा नेताओं ने झांसी एनकाउंटर और हवालात में बंद कैदी ब्रजपाल की मौत को लेकर कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान उन्होने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.सपा के नेताओं का कहना था कि यूपी में जंगलराज हो गया है. पुलिस अपनी मनमानी कर रही है, जिसका चाहे उसका एनकाउंटर कर दे रही है.
सपा नेताओं का कैंडल मार्च
झांसी एनकाउंटर की गूंज अब बदायूं तक पहुंच चुकी है. एनकाउंटर को लेकर विपक्ष अब सवाल उठा रहा है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को सपा नेताओं ने झांसी एनकाउंटर और हवालात में बंद कैदी ब्रजपाल की मौत को लेकर कैंडल मार्च निकाला. इसमें करीब 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. ये कैंडल मार्च अम्बेडकर पार्क से शुरू होकर कचहरी से होते हुए शहीद स्थल पर जाकर खत्म हुआ. कैंडल मार्च के दौरान सपा के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों को फांसी देने की मांग की.
इसे भी पढ़ें-बदायूं: चलती कार बनी आग का गोला, कार सवार युवकों ने कूदकर बचाई जान
झांसी एनकाउंटर फर्जी हुआ तीन दिन पहले तक पुष्पेंद्र यादव पर कोई केस नहीं था. पुलिस ने अचानक से मुकदमें लिखकर उसका फर्जी एनकाउंटर कर दिया. उसकी सीबीसीआईडी जांच होनी चाहिए. बदायूं में ब्रजपाल की हवालात में मौत हो जाती है इस मामले की भी जांच होनी चाहिए नहीं तो अब हम सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
-विपिन यादव, सपा नेता