बदायूं : रविवार को सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई ने भाजपा से हाथ मिला लिया. जिसको लेकर सियासी हलकों में तरह -तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. इसके बाद सांसद धर्मेंद्र यादव ने नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के किसी भी नेता से उनका कोई संबंध नहीं है.
बदायूं से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई अनुजेश प्रताप सिंह यादव रविवार को आगरा में अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी शामिल हो गए. जिस पर सांसद ने एक लेटर जारीकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने लिखा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें ज्ञात हुआ है कि अनुजेश प्रताप सिंह भाजपा में शामिल हो गए हैं, मीडिया ने उन्हें मेरा बहनोई के रूप में प्रस्तुत कर सुर्खियां बनाई हैं.
उन्होंने लिखा कि वह स्पष्ट कर देना चाहते है कि भाजपा के किसी भी नेता से उनका कभी कोई संबंध नहीं हो सकता और अनुजेश प्रताप सिंह से भी मेरा कोई संबंध नहीं है. मीडिया के साथियों से निवेदन है कि भविष्य में उन्हें कभी भी मेरे रिश्तेदार के तौर पर प्रस्तुत न करें.