बदायूं: लॉकडाउन में सारे रोजगार ठप हो गए हैं. सरकार अनेक तरह से हर गरीब की भोजन की व्यवस्था करने की कोशिश में लगी है. सामाजिक संगठन भी इस उद्देश्य से गरीबों के लिए भोजन वितरण करा रहे हैं. वहीं क्षेत्रीय विधायक ने अपने क्षेत्र में गरीब निराश्रित महिलाओं के लिए राशन किट का वितरण किया है.
क्षेत्रीय विधायक ने बांटी राशन किट
क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह ने अपने उसावां क्षेत्र के ग्राम मरौरी कटरा सहादतगंज में भूखे परिवार की मदद की है. क्षेत्रीय विधायक ने इनको राशन किट में आटा, चावल, दाल, साबुन, तेल, हल्दी, नमक, मिर्च आदि सामग्री अपने निजी धन से वितरित कराई है. उन्होंने कहा कि कोई भी हमारे क्षेत्र में भूखे पेट नहीं सोएगा. अगर किसी को भोजन की कोई भी दिक्कत परेशानी हो रही है तो वह हमको अवगत करा सकता है.
इस दौरान विधायक ने ग्राम पंचायत मरौरी की अस्थायी गौशाला में गायों को हरा चारा भी खिलाया और कहा इनकी भी चिंता हमको ही करनी है. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष भावेश प्रताप सिंह, अनूप गुप्ता, यतेंद्र पाल सिंह, प्रधान पति ज्ञानेंद्र मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे.