बदायूं : जनपद के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी लखनऊ से एक दिवसीय दौरे पर नगर पंचायत उसावां विकासखंड म्याऊं ग्राम मरौरी कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश को सिर्फ मोबाइल में गेम खेलना और आलोचना करना आता है.
इसे भी पढ़े- ब्लॉक प्रमुख का चुनाव हारने के बाद मर्यादा भूले SP नेता, सीएम योगी की गुंडे-मवाली से की तुलना
लखनऊ में एटीएस ने दो अलकायदा के आतंकियों को गिरफ्तार किया, जिस पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा और उत्तर प्रदेश पुलिस पर मैं भरोसा नहीं कर सकता. बदायूं के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी इसका पलटवार किया. उन्होंने कहा कि "अगर कोई व्यक्ति आतंकवादियों के बारे में, वैक्सीन के संबंध में और कोई फ्री राशन वितरण प्रणाली के बारे में बहस करने लगे तो कभी-कभी बड़ा अजीब सा लगता है. इसलिए उनके पास आरोप-प्रत्यारोप के अलावा कुछ नहीं है."
पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश को न तो कोरोना पीड़ित लोगों के यहां जाने का वक्त है न तो फ्री राशन लोगों को बंट रहा है या नहीं इस बात की जानकारी लेने का. उन्हें बस मोबाइल में गेम खेलना अच्छी तरह आता है. दूसरा काम बैठे-बैठे आलोचना करना है. अगर आलोचना सकारात्मक हो तो अच्छी लगती है.