बदायूंः शनिवार को सोशल मीडिया पर हवालात में बंदी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मृतक बृजपाल खुद को निर्दोष और तहसील प्रशासन पर उत्पीड़न करने की बात कही थी. वीडियो वायरल होने से तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं.
सहसवान तहसील की हवालात में 11 दिन से बंद एक बकायेदार की मौत हो गई थी. बकायेदार की मौत के बाद शनिवार देर रात हवालात में बंदी के दौरान का उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, साथ ही विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के तमाम लोगों ने मृतक बृजपाल के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की और पूरे मामले की जांच की मांग उठाई थी.
पढ़ेंः- बदायूं: हवालात में युवक की मौत के बाद उसका वीडियो वायरल, दो कर्मचारी निलंबित
तबीयत खराब होने पर बृजपाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. जिला अस्पताल में इनकी मृत्यु हो गई. मामले में अमीन और एक चपरासी को सस्पेंड किया गया है. नायब तहसीलदार और तहसीलदार को वहां से हटाकर मुख्यालय से अटैच कर दिया गया. पूरी घटना की जांच एसडीएम सदर को दे दी गई है. मजिस्ट्रेटी जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी