फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर के जाफरगंज थाना क्षेत्र के रामदिनवापुर गांव में मंगलवार को एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां सातवीं कक्षा के दो छात्रों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जिसकी कीमत एक छात्र की मां को जान देकर चुकानी पड़ी.
बता दें कि वारदात के पीछे स्कूल में दोनों छात्रों के बीच हुआ मामूली विवाद बताया जा रहा है. आरोप है कि एक छात्र जो अपने पिता की जगह चाट-बताशे का ठेला लगाता था, वह दूसरे छात्र के घर के पास से गुजर रहा था. इस दौरान उसकी मां ने स्कूल में हुए उसके बेटे के साथ विवाद का उलाहना दिया और खरी-खोटी सुनाई. जिससे नाराज होकर छात्र ने प्याज काटने वाले चाकू से महिला पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
वहीं एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
उधार के पैसे मांगने पर दोस्त ने किया हमला
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में उधार दिए एक हजार रुपये मांगने पर दोस्त ने ही चाकू से हमला कर दिया. पीड़ित छात्र की चीख पुकार सुनकर लोगों ने चाकूबाज युवक को पकड़ लिया. घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. इंस्पेक्टर कैसरबाग सुनील कुमार सिंह के मुताबिक पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है मेडिकल रिपोर्ट में छात्र पर किसी भारी चीज से हमला करने की पुष्टि हुई है साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई करी जाएगी.
यह भी पढ़ें : हैवानियत; मासूम को चिप्स खिलाया, पानी पिलाया और उठा ले गया, रोया तो मुंह दबा कर दी हत्या