ETV Bharat / state

सैयदराजा इंस्पेक्टर पर 15 मिनट पहले मतदान बंद कराने का आरोप, भाजपा विधायक ने की निलंबित करने की मांग - CHANDAULI NEWS

सैयदराजा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोनल मजिस्ट्रेट को पत्र सौंपते हुए प्रभारी निरीक्षक पर धमकी देने और मतदान में बाधा डालने का आरोप लगाया है.

ETV Bharat
विधायक सुशील सिंह (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

चंदौली: सैयदराजा नगर पंचायत उपचुनाव भारी गहमागहमी के बीच सकुशल सम्पन्न हुआ. इस दौरान शाम 5 बजे तक 55.54 प्रतिशत मतदान हुआ. जो पिछले चुनाव के मुकाबले काफी कम रहा है. सभी मतपेटियों को अभिकर्ताओं के समक्ष सील बंद कर महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया. हालांकि इस दौरान फर्जी मतदान को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी रहा.

नगर पंचायत सैयदराजा में अध्यक्ष पद के उप चुनाव मतदान के दौरान प्रभारी निरीक्षक पर भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकी देने का आरोप लगा है. इंस्पेक्टर ने एक मतदान केंद्र पर निर्धारित समय पांच बजे से 15 मिनट पहले ही मतदान बंद करा दिया गया. भाजपा प्रत्याशी के एजेंट और कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो इंस्पेक्टर ने उन्हें धमकी दे डाली. भाजपा विधायक सुशील सिंह ने फोन कर आपत्ति जताई. लेकिन, इंस्पेक्टर ने उनकी भी नहीं सुनी. नाराज कार्यकर्ताओं ने जोनल मजिस्ट्रेट अनुपम मिश्रा को पत्र सौंप घटना की शिकायत की है. जबकि विधायक ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की मांग की है.

विधायक सुशील सिंह ने प्रभारी निरीक्षक पर धमकी देने का लगाया आरोप (Video Credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें - यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र: सीसामऊ की विधायक नसीम सोलंकी बोलीं, जनता की हर आवाज को करूंगी बुलंद - MLA NASEEM SOLANKI

सैयदराजा के भाजपा कार्यकर्ताओं और चेयरमैन प्रत्याशी के एजेंटों ने जोनल मजिस्ट्रेट को पत्रक सौंपते हुए प्रभारी निरीक्षक पर धमकी देने और मतदान में बाधा डालने का गंभीर आरोप लगाया. आरोप है, कि वार्ड नंबर दो के प्राथमिक विद्यालय पर बने बूथ पर मतदाताओं के बीच कुछ कहासुनी हुई. जिसके बाद इंस्पेक्टर ने निर्धारित समय से 15 मिनट पहले ही मतदान बंद करा दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं और एजेंटों ने विरोध किया तो उन्होंने अभद्रता करने के साथ ही अंजाम भुगतने की धमकी भी दे डाली. कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद भाजपा विधायक सुशील सिंह ने भी इंस्पेक्टर से बात की. लेकिन, उनकी बात भी नहीं सुनी गई.


विधायक सुशील सिंह का कहना है, कि इंस्पेक्टर का आचरण ठीक नहीं था. आयोग के निर्देशों को दरकिनार कर समय से पहले मतदान बंद करा दिया गया. कई मतदाता वोट देने से वंचित रह गए. विधायक ने उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत करने की बात कही है. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोनल मजिस्ट्रेट को पत्र सौंप कर इंस्पेक्टर की शिकायत की है. प्रभारी निरीक्षक मुकेश तिवारी ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा, कि केंद्र पर शाम 5 बजकर दो मिनट पर पीठासीन अधिकारी की देखरेख में मतदान बंद हुआ. किसी को धमकी देने जैसी भी कोई बात नहीं है.


यह भी पढ़ें - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- सपा मुस्लिम तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने का नया मॉडल - KESHAV PRASAD MAURYA

चंदौली: सैयदराजा नगर पंचायत उपचुनाव भारी गहमागहमी के बीच सकुशल सम्पन्न हुआ. इस दौरान शाम 5 बजे तक 55.54 प्रतिशत मतदान हुआ. जो पिछले चुनाव के मुकाबले काफी कम रहा है. सभी मतपेटियों को अभिकर्ताओं के समक्ष सील बंद कर महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया. हालांकि इस दौरान फर्जी मतदान को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी रहा.

नगर पंचायत सैयदराजा में अध्यक्ष पद के उप चुनाव मतदान के दौरान प्रभारी निरीक्षक पर भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकी देने का आरोप लगा है. इंस्पेक्टर ने एक मतदान केंद्र पर निर्धारित समय पांच बजे से 15 मिनट पहले ही मतदान बंद करा दिया गया. भाजपा प्रत्याशी के एजेंट और कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो इंस्पेक्टर ने उन्हें धमकी दे डाली. भाजपा विधायक सुशील सिंह ने फोन कर आपत्ति जताई. लेकिन, इंस्पेक्टर ने उनकी भी नहीं सुनी. नाराज कार्यकर्ताओं ने जोनल मजिस्ट्रेट अनुपम मिश्रा को पत्र सौंप घटना की शिकायत की है. जबकि विधायक ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की मांग की है.

विधायक सुशील सिंह ने प्रभारी निरीक्षक पर धमकी देने का लगाया आरोप (Video Credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें - यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र: सीसामऊ की विधायक नसीम सोलंकी बोलीं, जनता की हर आवाज को करूंगी बुलंद - MLA NASEEM SOLANKI

सैयदराजा के भाजपा कार्यकर्ताओं और चेयरमैन प्रत्याशी के एजेंटों ने जोनल मजिस्ट्रेट को पत्रक सौंपते हुए प्रभारी निरीक्षक पर धमकी देने और मतदान में बाधा डालने का गंभीर आरोप लगाया. आरोप है, कि वार्ड नंबर दो के प्राथमिक विद्यालय पर बने बूथ पर मतदाताओं के बीच कुछ कहासुनी हुई. जिसके बाद इंस्पेक्टर ने निर्धारित समय से 15 मिनट पहले ही मतदान बंद करा दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं और एजेंटों ने विरोध किया तो उन्होंने अभद्रता करने के साथ ही अंजाम भुगतने की धमकी भी दे डाली. कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद भाजपा विधायक सुशील सिंह ने भी इंस्पेक्टर से बात की. लेकिन, उनकी बात भी नहीं सुनी गई.


विधायक सुशील सिंह का कहना है, कि इंस्पेक्टर का आचरण ठीक नहीं था. आयोग के निर्देशों को दरकिनार कर समय से पहले मतदान बंद करा दिया गया. कई मतदाता वोट देने से वंचित रह गए. विधायक ने उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत करने की बात कही है. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोनल मजिस्ट्रेट को पत्र सौंप कर इंस्पेक्टर की शिकायत की है. प्रभारी निरीक्षक मुकेश तिवारी ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा, कि केंद्र पर शाम 5 बजकर दो मिनट पर पीठासीन अधिकारी की देखरेख में मतदान बंद हुआ. किसी को धमकी देने जैसी भी कोई बात नहीं है.


यह भी पढ़ें - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- सपा मुस्लिम तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने का नया मॉडल - KESHAV PRASAD MAURYA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.