बदायूं: जिले में टिड्डियों के हमले को लेकर जहां एक तरफ किसान परेशान हैं, तो वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी चिंतित हैं. पाकिस्तान से आने वाले इन टिड्डियों के दल ने यूपी में कई जगह फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. फसलों पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए कृषि विभाग सतर्क हो गया है. वहीं यूपी में कई जगह टिड्डियों के हमले को देखते हुए अब जिले में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिससे किसानों को जागरूक किया जा सके.
कृषि विभाग ग्रामीणों को कर रहा जागरूक
किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि विभाग खेतों में दवा का छिड़काव करने की सलाह दे रहा है. इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिसके माध्यम से कृषि विभाग से संबंधित तहसील स्तर के कर्मचारी गांव-गांव जाकर किसानों को टिड्डियों के हमले से बचने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं.
पाकिस्तान से आने वाले टिड्डी दल के हमले के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं. इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके माध्यम से ब्लाक और तहसील स्तर पर हमारे कर्मचारी गांव में जाकर किसानों को जागरूक कर रहे हैं.
रामवीर कटारा, कृषि उप निदेशक