बदायूं: जिले में शनिवार को कमिश्नर, डीएम और एसएसपी ने बाढ़ संभावित क्षेत्र कटरा सआदतगंज और पथरामई का दौरा किया. इस दौरान अधिकारियों को बाढ़ से बचाव के लिए सभी तैयारियां पूरी करने के जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए.
दरअसल मानसून आते ही नदियां अपने उफान पर हैं. इसके साथ-साथ लगातार होती बरसात ने बाढ़ की चिंता और भी बढ़ा दी है. इस बार प्रशासन बाढ़ की तैयारियों को लेकर ज्यादा सजग है. इसी क्रम में बाढ़ से पूर्व की तैयारियों का निरीक्षण करने कमिश्नर रणवीर प्रसाद और जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त अधिकारियों के साथ बाढ़ संभावित क्षेत्र कटरा सआदतगंज एवं पथरामई पहुंचे. उन्होंने बचे हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए.
वहीं दौरे के दौरान बाढ़ अभियन्ता केपी सिंह वर्मा ने बताया कि तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित है, काफी काम हो चुका है. बाकी काम भी युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है, जिससे बाढ़ आने पर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी.
बाढ़ संभावित क्षेत्रों में 03 बाढ़ चैकियां मौजूद हैं. नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि बाढ़ चौकियों पर बाढ़ से सम्बंधित सभी प्रकार की व्यवस्थाएं उपलब्ध रहें. अधिकारी और कर्मचारी सतर्क होकर काम करें, जिससे कि किसी प्रकार का कोई नुकसान न होने पाए. साथ ही इसके लिए भी निर्देशित किया गया कि टूटे बांधों की मनरेगा से मरम्मत कराई जाए.