ETV Bharat / state

बदायूं: बिजली विभाग से परेशान ग्रामीणों ने जेई पर लगाए गंभीर आरोप - farmers problem

फसल सूखने से नाराज बदायूं के उघैती क्षेत्र के किसानों ने बिजली विभाग के जेई पर गंभीर आरोप लगाये हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिये हैं और जेई कनेक्शन जोड़ने के बदले 50 किलो गेहूं प्रति कनेक्शन मांगता है.

उघैती क्षेत्र में बिजली विभाग किसानों के बिजली कनेक्शन काट दिये हैं
author img

By

Published : May 26, 2019, 10:23 PM IST

बदायूं: बिजली विभाग की संवेदनहीनता के चलते बदायूं जनपद के कई किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. समय से बिजली बिल जमा करने के बावजूद विभाग किसानों को बिजली आपूर्ति करने से मना कर रहा है. आलम यह है कि जेई ने ग्रामीणों के बिजली कनेक्शन काट दिये हैं. ग्रामीणों ने जेई पर आरोप लगाया है कि बिजली कनेक्शन जोड़ने के लिए 50 किलो गेहूं प्रति किसान जेई मांग रहा है.

किसानों ने बिजली विभाग के जेई पर लगाए कनेक्शन काटने का आरोप.


बिजली विभाग से परेशान किसान...

  • बदायूं के उघैती क्षेत्र में बिजली विभाग किसानों के बिजली कनेक्शन काट दिये हैं.
  • गांव में बिजली न आने से फसल की सिंचाई भी नहीं हो पा रही है, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं.
  • फसल सूखने से लोगों में आक्रोष है, लोगों का आरोप है कि जेई 50 किलो गेहूं प्रति कनेक्शन पर मांगता है और नहीं देने पर लाइन कटवा देता है.
  • ग्रामीणों का उघैती फिटर के जेई अनिल वाजपेयी पर आरोप है कि फसल सूख कर नष्ट हो रही है और गांव में जेई बिजली नहीं दे रहा है.
  • लोगों का कहना है कि शिकायत करने पर जेई धमकी देने लगता है कहता है जो करना है कर लो, जब तक 50 किलो गेहूं प्रति कनेक्शन पर नहीं दिए जाएंगे. तब तक गांव को बिजली नहीं दी जाएगी.

बदायूं: बिजली विभाग की संवेदनहीनता के चलते बदायूं जनपद के कई किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. समय से बिजली बिल जमा करने के बावजूद विभाग किसानों को बिजली आपूर्ति करने से मना कर रहा है. आलम यह है कि जेई ने ग्रामीणों के बिजली कनेक्शन काट दिये हैं. ग्रामीणों ने जेई पर आरोप लगाया है कि बिजली कनेक्शन जोड़ने के लिए 50 किलो गेहूं प्रति किसान जेई मांग रहा है.

किसानों ने बिजली विभाग के जेई पर लगाए कनेक्शन काटने का आरोप.


बिजली विभाग से परेशान किसान...

  • बदायूं के उघैती क्षेत्र में बिजली विभाग किसानों के बिजली कनेक्शन काट दिये हैं.
  • गांव में बिजली न आने से फसल की सिंचाई भी नहीं हो पा रही है, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं.
  • फसल सूखने से लोगों में आक्रोष है, लोगों का आरोप है कि जेई 50 किलो गेहूं प्रति कनेक्शन पर मांगता है और नहीं देने पर लाइन कटवा देता है.
  • ग्रामीणों का उघैती फिटर के जेई अनिल वाजपेयी पर आरोप है कि फसल सूख कर नष्ट हो रही है और गांव में जेई बिजली नहीं दे रहा है.
  • लोगों का कहना है कि शिकायत करने पर जेई धमकी देने लगता है कहता है जो करना है कर लो, जब तक 50 किलो गेहूं प्रति कनेक्शन पर नहीं दिए जाएंगे. तब तक गांव को बिजली नहीं दी जाएगी.
Intro:


एंकर ----- गांव में बिजली न आने से फसल की सच्चाई नहीं हो पा रही है। फसल सूखने से लोगों में आक्रोष है। आधा दर्जन से अधिक गांव बिजली न आने से परेशान है। लोगों का आरोप है। जेई 50 किलो गेहूं प्रीति कनेक्शन पर मांगता है। और नही देने पर लाइन कटवा देता है। जिससे आक्रोशित लोगों ने गांव के मार्ग पर जोरदार प्रदर्शन किया। और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बदायूँ के उघैती क्षेत्र का मामला Body:स्लग -----बिजली से परेशान ग्रामीणों ने जेई पर लगाए गंभीर आरोप।


एंकर ----- गांव में बिजली न आने से फसल की सच्चाई नहीं हो पा रही है। फसल सूखने से लोगों में आक्रोष है। आधा दर्जन से अधिक गांव बिजली न आने से परेशान है। लोगों का आरोप है। जेई 50 किलो गेहूं प्रीति कनेक्शन पर मांगता है। और नही देने पर लाइन कटवा देता है। जिससे आक्रोशित लोगों ने गांव के मार्ग पर जोरदार प्रदर्शन किया। और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बदायूं में उघौती फीटर क्षेत्र का मामला।


वी/ओ १----- फसल सूखने पर भड़के ग्रामीणों का उधैती फिटर के जेई अनिल बाजपेई पर फूटा गुस्सा लोगों का आरोप है। फसल सूख कर नष्ट हो रही है और गांव में जेई बिजली नहीं दे रहा है 50 किलो गेहूं प्रति कनेक्शन पर मांगता है और नहीं दिए जाते हैं तो लाइन कटवा दी जाती है जेई से नाराज ग्रामीणों ने नगला वन मार्ग पर खड़े होकर जोरदार प्रदर्शन किया है अनिल बाजपाई के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया लोगों का कहना है जेई से कहा जाता है तो धमकी देने लगता है कहता है जो करना है वह कर लो जब तक 50 किलो गेहूं प्रति कनेक्शन पर नहीं दिए जाएंगे तब तक गांव को लाइट नहीं दी जाएगी आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों ने जेई से परेशान होकर प्रदर्शन किया हैं।


वी/ओ २-----इस पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेकर जब मीडिया कर्मियों ने उक्त जेई से लोगों की समस्या से अवगत कराया तो दबंग जेई अनिल वाजपेई मीडिया कर्मियों पर भड़क गया और धमकाते हुए कहने लगा मैं तुम्हारे ऊपर कारवाही कर आऊंगा दबंग जेई द्वारा मीडिया को धमकाने का मतलब सिर्फ एक ही था उसके खिलाफ जो प्रदर्शन हुआ है उसको मीडिया में ना चलाया जाए। जब मीडिया कर्मी दबंग जेई की बातों में ना आए तो कार्यवाही कराने की बात कह डाली।

Conclusion:बाइट, ग्रामीण १,२,३,४,५,

बाइट, विनय कुमार अधिशासी अभियंता बदायूं

अन्य विजुअल

ईटीवी भारत के लिए शिब ओम हरि मिश्रा बिसौली बदायूँ
मो , 6395351835
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.