बदायूं: उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का बेरोजगारी महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. साथ ही सरकार द्वारा किए गए वादों पर सवाल भी खड़ा कर रहे हैं. उनका कहना है कि 2014 में जिस नारे के साथ सरकार सत्ता में आई थी आज वह नारा गलत साबित हुआ है. आज बीजेपी के राज में देश महंगाई की मार झेल रहा है.
इसी कड़ी में बदायूं में रविवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने बेरोजगारी महंगाई और भ्रष्टाचार (unemployment inflation and corruption) के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूदेव सिंह राठौर (District President of Aam Aadmi Party Bhudev Singh Rathore) के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अंबेडकर पार्क (ambedkar park) तक मार्च निकाला गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें- अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी को लेखपाल ने पहचानने से किया इनकार, सीडीओ ने बुलाया दफ्तर
पार्टी के जिला अध्यक्ष भूदेव सिंह राठौर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. इसी के विरोध में आज हम लोग इकट्ठा हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में रोजमर्रा की जरूरी चीजों पर जीएसटी लग गया. इससे ये चीजें महंगी हो गईं. इसके चलते हमारी पार्टी पूरे प्रदेश में पैदल मार्च निकाल रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी की कमर महंगाई की मार से टूट गई है. सरकार ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा किया था. उसे भी पूरा नहीं किया लेकिन अब योगी और मोदी सरकार (Yogi and Modi government) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जनता इन्हें इस बार बाहर का रास्ता दिखाएगी.
अयोध्या में बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने अनोखा प्रदर्शन किया है. शहर के गांधी पार्क में जिला अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकताओ ने ढोल-नगाड़ों के साथ पदयात्रा के जरिए प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ये पदयात्रा गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट तक निकली गई, जिसमें महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुई. इस दौरान जिला अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ यह प्रदर्शन है. केंद्र की मोदी सरकार ने अपने मित्रों का 10 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया है, जिस तरह से भ्रष्टाचार इस सरकार में बना हुआ है महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है. कहा कि 2014 में जब भाजपा सरकार आई थी तो उन्होंने एक नारा दिया था कि "बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार" वह नारा पूरी तरह से फेल हो गया है. आज पूरे देश में महंगाई चरम सीमा पर है, जिसको लेकर आज हम लोग गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा निकाले हैं.
औरैया में रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर पैदल यात्रा निकाल विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान वर्तमान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. विरोध प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार को "महंगाई का राक्षस" बताते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीद पार्क के बाहर पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया. ईटीवी भारत से बात करते हुए कार्यक्रम प्रभारी अंकिता यादव ने बताया कि आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवाहन पर आज महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जनपद में पैदल यात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में देश और प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर है. युवा बेरोजगार है. आम लोगों को अपना खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है. हमारी वर्तमान सरकार जब उद्योगपतियों का कर्जा माफ कर सकती है तो महंगाई क्यों नहीं कम कर सकती.
काशी में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काशी प्रांत के अध्यक्ष पवन तिवारी के नेतृत्व में पदयात्रा निकालकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. पदयात्रा में कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर, पोस्टर तिरंगा लेकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान काशी प्रांत के अध्यक्ष पवन तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने जनता पर टैक्स लगाकर अपने मित्रों के 10 लाख करोड़ रूपये बैंकों से माफ करवा दिए, 5 लाख करोड़ का टैक्स माफ कर दिया. दूध, दही, छाछ, आटा, दाल, चावल, गैस सिलेंडर, डीजल, पेट्रोल जैसी कई दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं को महंगा कर जनता पर बोझ डाल दिया. उन्होनें आगे कहा की इसके अलावा मोदी सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 30 प्रतिशत से 22 प्रतिशत कर दिया, जिसका भुगतान जनता कर रही है. मोदी सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए जनता के साथ विश्वासघात किया है.
मुजफ्फरनगर में बढ़ती महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने शहर में विभिन्न स्थानों पर पहुंचे और बाद में कचहरी गेट स्थित भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर पर माल्यार्पण किया गया. आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील ने कहा की आम आदमी पार्टी से सरकारें घबरा रही हैं. आज पूरा देश महंगाई और बेरोजगारी से टूट चुका है. लेकिन सरकार के कान पर कोई जूं नहीं रेंग रही है. आम आदमी पार्टी सरकार के द्वारा बेरोजगारी पर लगाम न लगाने और महंगाई पर नियंत्रण न कर पाने के विरोध में देशभर में जगह जगह प्रदर्शन कर रही है.