आजमगढ़ः जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में जाम हटवाने गई पुलिस टीम पर आक्रोशित भीड़ ने पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने आक्रोशित भीड़ पर जमकर लाठियां भांजी. इस दौरान पुलिस की लाठियां जाम में शामिल महिलाओं पर भी पड़ीं, जिसमें कई महिलाएं घायल हो गईं. किसी तरह से पुलिस ने जाम को हटवाया.
जहानागंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रविवार को दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर दीपक राजभर और जीता सोनकर के बीच मारपीट हुई थी. जिसमें एक पक्ष से कई लोग घायल हो गए थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से लोगों को पकड़कर थाने लाई, लेकिन मंगलवार की दोपहर तक पुलिस ने किसी को जेल नहीं भेजा. दोपहर बाद पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए आक्रोशित दूसरे पक्ष के लोगों ने जहानागंज और सठियांव मार्ग को जाम कर दिया. साथ ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
सूचना के बाद जाम हटवाने पहुंची पुलिस पर आक्रोशित भीड़ ने पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर जमकर लाठियां भांजी और भीड़ को तितर-बितर किया. इस दौरान पुलिस के बल प्रयोग में कई महिलाएं घायल हो गईं. आरोप है कि बीते दो सप्ताह से पुलिस की मिलीभगत से आए दिन जमीनी विवाद और संघर्ष हो रहे हैं. इन मामलों में पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर मामले को और तूल दे रही है. जिसकी शिकायत आला अधिकारियों से भी ग्रामीण कर चुके हैं. बावजूद इसके एसएचओ पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अभियोग पंजीकृत होने से नाराज ग्रामीणों ने जाम लगाया था. जिसको हटाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव किया गया. इस दौरान पुलिस ने हल्का बलप्रयोग कर जाम को समाप्त कराया. जाम लगाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई होगी.