ETV Bharat / state

आजमगढ़: सफेद स्कॉर्पियो में बैलट पेपर मिलने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा - azamgarh sp workers protest

आजमगढ़ में सफेद स्कॉर्पियो में बुधवार को बैलट पेपर मिलने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. इसे लेकर बेलैईसा एफसीआई गोदाम स्थित मतगणना केंद्र पर सपा कार्यकर्ताओं जमकर नारेबाजी की.

ईटीवी भारत
आजमगढ़ सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 11:06 PM IST

आजमगढ़: मतगणना केंद्र पर सफेद स्कॉर्पियो में बैलट पेपर मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सफेद स्कॉर्पियों से बैलेट पेपर और ईवीएम लाई गईं. आरोप है कि बेलईसा एफसीआई गोदाम में रखी गयी ईवीएम को बदलने की कोशिश की जा रही थी. सपा कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. जिले के आला अधिकारियों के साथ डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच गए.

जानकारी देते जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी

इसके विरोध समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संग्राम यादव, दुर्गा प्रसाद यादव और एमएलसी राकेश यादव के साथ सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने कहा कि जो बैलेट पेपर कल भेजना था, उसे आज भेजा गया. इसमें वी.डी.ओ. की लापरवाही है. लापरवाही के कारण ये आशंका उत्पन्न हुई. इस लापरवाही के कारण वी.डी.ओ. को सस्पेंड करने की संस्तुति चुनाव आयोग से की गयी है.

etv bharat
आजमगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा

सपा कार्यकर्ता मतगणना केंद्र चकवाल और एफसीआई गोदाम बेलेइसा में डेरा डाल रखा था. बुधवार को 8 बजे एक स्कॉर्पियो वहां पहुंची, तो कार्यकर्ताओं ने उसको घेर लिया. इस दौरान स्कॉर्पियो में बैलेट पेपर दिखने पर सपा कार्यकर्ता भड़क गए. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर एडीएम प्रशासन और एसपीआरए मौके पर पहुंचे.

etv bharat
आजमगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा

ये भी पढ़ें- 84 केन्द्रों में मतगणना की तैयारियां पूरी, विजय जुलूस-रैली पर रोक: चुनाव आयोग

उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सपा कार्यकर्ता कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और धरना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी मिलने पर डीएम अमृत त्रिपाठी और एसपी अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंच गए.

डीएम अमृत त्रिपाठी ने सपा कार्यकर्ताओं को बताया कि गाड़ी के बैलट पेपर सादे हैं. उस पर किसी प्रत्याशी के सामने मुहर नहीं लगी है. उसे मतदान से पहले ही जमा किया जाना चाहिए था, लेकिन वी.डी.ओ. ने जमा नहीं किया. इसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गयी है. स्कॉर्पियो पर काली फिल्म चढ़े होने के कारण उसको सीज किया जाएगा. उन्होंने मतगणना केंद्र क्षेत्र की बिजली गुल होने को लेकर भी जांच करने का आश्वासन दिया. इसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: मतगणना केंद्र पर सफेद स्कॉर्पियो में बैलट पेपर मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सफेद स्कॉर्पियों से बैलेट पेपर और ईवीएम लाई गईं. आरोप है कि बेलईसा एफसीआई गोदाम में रखी गयी ईवीएम को बदलने की कोशिश की जा रही थी. सपा कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. जिले के आला अधिकारियों के साथ डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच गए.

जानकारी देते जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी

इसके विरोध समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संग्राम यादव, दुर्गा प्रसाद यादव और एमएलसी राकेश यादव के साथ सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने कहा कि जो बैलेट पेपर कल भेजना था, उसे आज भेजा गया. इसमें वी.डी.ओ. की लापरवाही है. लापरवाही के कारण ये आशंका उत्पन्न हुई. इस लापरवाही के कारण वी.डी.ओ. को सस्पेंड करने की संस्तुति चुनाव आयोग से की गयी है.

etv bharat
आजमगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा

सपा कार्यकर्ता मतगणना केंद्र चकवाल और एफसीआई गोदाम बेलेइसा में डेरा डाल रखा था. बुधवार को 8 बजे एक स्कॉर्पियो वहां पहुंची, तो कार्यकर्ताओं ने उसको घेर लिया. इस दौरान स्कॉर्पियो में बैलेट पेपर दिखने पर सपा कार्यकर्ता भड़क गए. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर एडीएम प्रशासन और एसपीआरए मौके पर पहुंचे.

etv bharat
आजमगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा

ये भी पढ़ें- 84 केन्द्रों में मतगणना की तैयारियां पूरी, विजय जुलूस-रैली पर रोक: चुनाव आयोग

उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सपा कार्यकर्ता कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और धरना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी मिलने पर डीएम अमृत त्रिपाठी और एसपी अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंच गए.

डीएम अमृत त्रिपाठी ने सपा कार्यकर्ताओं को बताया कि गाड़ी के बैलट पेपर सादे हैं. उस पर किसी प्रत्याशी के सामने मुहर नहीं लगी है. उसे मतदान से पहले ही जमा किया जाना चाहिए था, लेकिन वी.डी.ओ. ने जमा नहीं किया. इसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गयी है. स्कॉर्पियो पर काली फिल्म चढ़े होने के कारण उसको सीज किया जाएगा. उन्होंने मतगणना केंद्र क्षेत्र की बिजली गुल होने को लेकर भी जांच करने का आश्वासन दिया. इसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.