आजमगढ़: बिलरियागंज के मौलाना मोहम्मद जौहर पार्क में महिलाओं के प्रदर्शन के विरोध में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग और आंसू गैस के गोले प्रयोग करने की घटना को समाजवादी पार्टी ने गंभीरता से लिया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का एक प्रतिनिधिमंडल बिलरियागंज पहुंचा और वहां की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की.
पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने बताया कि महिलाएं शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रही थी. उन पर जिस तरह से पुलिस ने लाठी-डंडों से पिटाई कर खदेड़ा और धरने को समाप्त कराया है. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हम लोग इसकी सत्यता जांचने के लिए बिलरियागंज पहुंचे हैं.
उन्होंने कहा कि इस घटना में 50 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. 19 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. निश्चित रूप से पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की और इस पूरे मामले में ग्रामीण दोषी नहीं है. पूर्व मंत्री ने कहा कि जिस तरह की घटना बिलरियागंज में हुई है. इस तरह की घटनाएं कम दिखाई देती हैं.
ये भी पढ़ें- अखिलेश को विरासत में मिली राजनीति, अब अगले चुनाव में दिखायी देंगे: उलेमा कांउसिल
उन्होंने कहा कि जो लोग गए भी नहीं उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया और हर तरह से शोषण किया गया. इसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी और जो लोग आंदोलन में थे समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि कई ऐसे बच्चों को भी जेल भेज दिया गया है, जो हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले थे.