ETV Bharat / state

आजमगढ़ पहुंचा सपा का प्रतिनिधि मंडल, पुलिसिया कार्रवाई को बताया एकतरफा

आजमगढ़ के बिलरियागंज के मौलाना मोहम्मद जौहर पार्क में महिलाओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की. यहां की वास्तविक स्थिति जानने के लिए सपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा है और पुलिसिया कार्रवाई को एकतरफा बताया.

etv bharat
पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 7:26 PM IST

आजमगढ़: बिलरियागंज के मौलाना मोहम्मद जौहर पार्क में महिलाओं के प्रदर्शन के विरोध में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग और आंसू गैस के गोले प्रयोग करने की घटना को समाजवादी पार्टी ने गंभीरता से लिया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का एक प्रतिनिधिमंडल बिलरियागंज पहुंचा और वहां की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की.

मीडिया से बातचीत करते पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा.


पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने बताया कि महिलाएं शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रही थी. उन पर जिस तरह से पुलिस ने लाठी-डंडों से पिटाई कर खदेड़ा और धरने को समाप्त कराया है. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हम लोग इसकी सत्यता जांचने के लिए बिलरियागंज पहुंचे हैं.

उन्होंने कहा कि इस घटना में 50 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. 19 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. निश्चित रूप से पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की और इस पूरे मामले में ग्रामीण दोषी नहीं है. पूर्व मंत्री ने कहा कि जिस तरह की घटना बिलरियागंज में हुई है. इस तरह की घटनाएं कम दिखाई देती हैं.

ये भी पढ़ें- अखिलेश को विरासत में मिली राजनीति, अब अगले चुनाव में दिखायी देंगे: उलेमा कांउसिल


उन्होंने कहा कि जो लोग गए भी नहीं उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया और हर तरह से शोषण किया गया. इसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी और जो लोग आंदोलन में थे समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि कई ऐसे बच्चों को भी जेल भेज दिया गया है, जो हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले थे.

आजमगढ़: बिलरियागंज के मौलाना मोहम्मद जौहर पार्क में महिलाओं के प्रदर्शन के विरोध में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग और आंसू गैस के गोले प्रयोग करने की घटना को समाजवादी पार्टी ने गंभीरता से लिया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का एक प्रतिनिधिमंडल बिलरियागंज पहुंचा और वहां की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की.

मीडिया से बातचीत करते पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा.


पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने बताया कि महिलाएं शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रही थी. उन पर जिस तरह से पुलिस ने लाठी-डंडों से पिटाई कर खदेड़ा और धरने को समाप्त कराया है. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हम लोग इसकी सत्यता जांचने के लिए बिलरियागंज पहुंचे हैं.

उन्होंने कहा कि इस घटना में 50 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. 19 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. निश्चित रूप से पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की और इस पूरे मामले में ग्रामीण दोषी नहीं है. पूर्व मंत्री ने कहा कि जिस तरह की घटना बिलरियागंज में हुई है. इस तरह की घटनाएं कम दिखाई देती हैं.

ये भी पढ़ें- अखिलेश को विरासत में मिली राजनीति, अब अगले चुनाव में दिखायी देंगे: उलेमा कांउसिल


उन्होंने कहा कि जो लोग गए भी नहीं उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया और हर तरह से शोषण किया गया. इसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी और जो लोग आंदोलन में थे समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि कई ऐसे बच्चों को भी जेल भेज दिया गया है, जो हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले थे.

Intro:anchor: आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज के मौलाना मोहम्मद जौहर पार्क में महिलाओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के विरोध में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग वह आंसू गैस के गोले प्रयोग करने की घटना को समाजवादी पार्टी ने गंभीरता से लिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बिलरियागंज आ पहुंचा और जो बिलरियागंज की वास्तविक स्थिति के बारे में पता किया।


Body:वीओ: 1 मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने कहा कि अखिलेश यादव के निर्देश पर शांतिपूर्वक ढंग से जो महिलाएं धरना दे रही थी और उन पर जिस तरह से पुलिस ने लाठी-डंडों से पिटाई कर उन्हें खदेड़ दिया है और धरने को समाप्त कराया इसकी हम लोग सत्यता जांचने के लिए आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज में पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस घटना में जिस तरह से 50 लोग गंभीर रूप से घायल हुए पर पुलिस के डर के कारण फरार हैं और 19 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है निश्चित रूप से एक तरफा कार्रवाई की और इस पूरे मामले में ग्रामीण दोषी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटना बिलरियागंज में हुई है इस तरह की घटनाएं कम दिखाई देती हैं जो लोग गए भी नहीं उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया और हर तरह से शोषण किया गया। इसकी रिपोर्ट कल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी और जो लोग आंदोलन में थे समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि दर्जनों ऐसे बच्चों को भी जेल भेज दिया गया जो हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले थे।


Conclusion:बाइट: राममूर्ति वर्मा पूर्व मंत्री
अजय कुमार मिश्र आजमगढ़ 9453766900

बताते चलें कि आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज के मौलाना मोहम्मद जोहर पार्क में महिलाओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के विरोध में पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज कि समाजवादी पार्टी ने कड़े शब्दों में निंदा की है और इसकी सत्यता जांचने के लिए आज सपा का प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा था। इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव विधायक सुभाष राय, विधायक संग्राम यादव विधायक नफीस यादव व सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.