आजमगढ़: कोरोना वायरस ने दुनिया भर में कहर बरपा रखा है. इसकी रोकथाम के लिए दुनिया के अलग-अलग देशों में वैक्सीन की खोज के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के हरिहरपुर घराने के रतन मिश्रा दुनिया को कोरोना से निजात दिलाने के लिए उपवास रख रहे हैं. रतन मिश्रा ने बताया कि मां भगवती ही कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी से दुनिया को मुक्ति दिलाएंगी, जिसके लिए वे पिछले 3 महीने से उपवास रखे हुए हैं.
मां भगवती दिलाएंगी कोरोना से मुक्ति : आलू, फल, साबूदाना खाकर उपवास कर रहे रतन मिश्रा के मुताबिक कोरोना जैसी महामारी से मुक्ति मां भगवती ही दिला सकती हैं. इसलिए हाथ-पैर से दिव्यांग रतन मिश्रा पिछले 3 महीने से मां के चरणों में भजन अर्पित कर उपवास रखे हुए हैं.
कोरोना की रोकथाम के लिए उपवास का सहारा : ईटीवी भारत से रतन मिश्रा ने बताया कि वह नवरात्र में मां भगवती का उपवास काफी समय से रखते आ रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने उपवास दुनिया में कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए रखा है. उन्होंने बताया कि मां भगवती ही कोरोना जैसी महामारी से निदान करा सकती हैं. मां भगवती इस रोग को खत्म करेंगी और लोगों को बचाएंगी. इसी विश्वास के चलते रतन मिश्रा पिछले 3 महीने से उपवास रख रहे हैं.
संगीत घराने से है ताल्लुक
रतन मिश्रा हरिहरपुर घराने के संगीत घराने से ताल्लुक रखते हैं. वे बचपन से ही तबला बजाते आ रहे हैं. 13 साल पहले एक हादसे में रतन मिश्रा एक हाथ और एक पैर से दिव्यांग हो गए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उनके हौसले आज भी बुलंद हैं. रतन मिश्रा का कहना है कि एक हाथ और एक पांव चले जाने के बाद भी उन्होंने इस साधना को नहीं छोड़ा और संगीत को आगे बढ़ाने में मेहनत करते रहे.